[ad_1]
2 फरवरी 1993 : रुपयों से भरा बैग लेकर नौकर भाग निकला
पशुपालन माफिया के खिलाफ आयकर विभाग का छापामारी आज भी जारी रहा. इसके तहत अशोक विहार में एक मकान पर छापा पड़ा. सूत्र के अनुसार इस छापे में नकद रकम जब्त नहीं हुई है, लेकिन छापामारी में दल को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के दस्तावेज मिले हैं. उधर कल शाम को एयरपोर्ट पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने जिस तरह छापेमारी की उससे पशुपालन माफिया सकते में हैं.
Also Read : 40 Years of Prabhat Khabar : जब रांची में विमान रोक कर आयकर विभाग ने की थी छापामारी, करोड़ों रुपए जब्त
रेड की सूचना मिलते घर से भागे माफिया
आयकर विभाग की टीम ने अपनी छापामारी को जारी रखते हुए आज कुछ घरों पर रेड किया. आयकर विभाग की टीम आज सबसे पहले रवींद्र कुमार सिंह के मकान पर गई. टीम को उनके घर में ताला तोड़कर प्रवेश करना पड़ा. घर के अंदर का दृश्य देखकर कोई भी यह समझ सकता था कि घरवालों को आयकर रेड की सूचना मिल गई थी और घर के सभी सदस्य हड़बड़ी में घर पर ताला जड़कर कहीं चले गए हैं. कहीं सब्जी तैयार रखी थी, तो कहीं कपड़े और सामान बिखरे थे. रवींद्र कुमार सिंह के घर में जब रेड पड़ा तो उनका नौकर एक भूरे रंग के बैग में पैसा भरकर भाग निकला.
आयकर विभाग की टीम ने जब विजय मल्लिक के घर को घेरा तो, उन्हें वहां ताला लगा हुआ मिला. छापामार टीम को वहां स्वतंत्र गवाह जुटाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. आसपास के लोगों ने भी इसमें कोई सहयोग नहीं किया. काफी विलंब के बाद मकान का ताला तोड़ा गया. मकान के अंदर विदेशी शराब की बोतलों के अलावा जूठे बरतन और तैयार रखी सब्जी भी पाई गई. इससे यह साफ पता चलता था कि घर के लोग घबराकर कहीं भाग गए हैं.
[ad_2]
Source link
Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.