[ad_1]
HDFC Bank Credit Card से रेंटल ट्रांजेक्शन पर चार्ज
अगर आप अपने मकान के किराए का भुगतान करने के लिए CRED, PayTM, Cheq, MobiKwik, Freecharge जैसी दूसरी सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके इस लेनदेन पर चार्ज लगेगा. इस प्रकार के प्रति लेनदेन की रकम पर 1% चार्ज लिया जाएगा, जो 3000 रुपये तक सीमित होगा.
HDFC Bank Credit Card से फ्यूल ट्रांजेक्शन पर चार्ज
आप अपनी गाड़ी में तेल भरवाने के लिए एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से 15,000 रुपये से कम रकम का भुगतान करते हैं, तो आपको किसी प्रकार का चार्ज नहीं देना होगा. वहीं, अगर आप अपनी गाड़ी में 15,000 रुपये से अधिक का तेल भरवाते हैं, तो आपको प्रति लेनदेन पर 1% चार्ज लिया जाएगा, जो प्रति लेनदेन 3000 रुपये तक सीमित होगा.
HDFC Bank Credit Card से यूटिलिटी ट्रांजेक्शन पर चार्ज
अगर आप उपयोगिता की वस्तुओं की खरीद करने के लिए एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से 50,000 से कम रकम खर्च करते हैं, तो कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा. अगर आप उपयोगिता की वस्तु की खरीद पर 50,000 से अधिक रकम खर्च करते हैं, तो पूरी रकम पर 1% शुल्क लिया जाएगा, जो प्रति लेनदेन 3000 रुपये तक सीमित होगा. बीमा लेनदेन को उपयोगिता की श्रेणी नहीं माना जाएगा. इसलिए इस पर कोई चार्ज लागू नहीं होगा.
HDFC Bank Credit Card से एजुकेशनल ट्रांजेक्शन पर चार्ज
अगर आप स्कूल-कॉलेज की वेबसाइट या उनकी POS मशीनों के जरिए फीस का भुगतान करते हैं, तो कोई चार्ज नहीं लगेगा. इंटरनेशनल एजुकेशन के लिए दी जाने वाली फीस इस चार्ज से बाहर है. CRED, PayTM, Cheq, MobiKwik जैसे थर्ड पार्टी ऐप से फीस के भुगतान पर 1% शुल्क लिया जाएगा, जो प्रति लेनदेन 3000 रुपये तक सीमित होगा.
HDFC Bank Credit Card के लेट पेमेंट पर चार्ज
- 100 रुपये पर कोई चार्ज नहीं
- 101-500 रुपये के बकाए पर 100 रुपये
- 501-1000 रुपये के बकाए पर 500 रुपये
- 1001-5000 रुपये के बकाए 600 रुपये
- 5001-10000 रुपये के बकाए पर 750 रुपये
- 10001-25000 रुपये के बकाए पर 900 रुपये
- 25001-50000 रुपये के बकाए 1,100 रुपये
- 50000 रुपये तक के बकाए पर 1,300 रुपये
स्टेटमेंट क्रेडिट के लिए रिवॉर्ड रिडेम्पशन
अगर आप अपने रिवॉर्ड को स्टेटमेंट क्रेडिट (कैशबैक) के लिए रिडीम करते हैं, तो आपसे 50 रुपये रिडेम्पशन चार्ज लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Gold Price: सोना खरीदने से पहले जान लें भाव, फायदे में रहेंगे
ईजी-ईएमआई प्रोसेसिंग चार्ज
अगर आप किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर पर ईजी-ईएमआई ऑप्शन का बेनिफिट उठाते हैं, तो आपसे 299 तक ईएमआई प्रोसेसिंग चार्ज लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Sensex ने 80331 अंकों की रिकॉर्ड हाई से कारोबार की शुरुआत की
[ad_2]
Source link
Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.