[ad_1]
किस करने से होते हैं ये इंफेक्शन
1. हर्प्स-डॉ. एंटोनिया कहती है कि अगर आप सिर्फ किस करते हैं तो इसमें भी स्लाइवा एक-दूसरे के मुंह में जाता है. हर इंसान के शरीर में कई तरह के वायरस और बैक्टीरिया पहले से होते हैं. इसलिए ये वायरस-बैक्टीरिया स्लाइवा के माध्यम से भी एक-दूसरे में जा सकते हैं. किस करने के दौरान हर्प्स के वायरस एचएसवी 1 और एचएसवी 2 से इंफेक्शन का खतरा सबसे ज्यादा रहता है. अगर इससे इंफेक्शन होता है तो इसमें मुंह में छाले या घाव निकल आते हैं. ज्यादा होने पर यह दर्द भी करता है.
2. सीएमवी-किस करने से साइटोमेगालोवायरस (CMV) के इंफेक्शन का खतरा रहता है. सीएमवी का इंफेक्शन स्लाइवा, यूरिन, ब्लड, सीमेन, सर्विकल सीक्रेशन, ब्रेस्ट मिल्क आदि के माध्यम से हो सकता है. इस इंफेक्शन में बुखार, थकान, मसल्स में ऐंठन, गले में खराश आदि की समस्या हो सकती है.
3. इप्सटिन बार वायरस- इप्सटिन बार वायरस (ईबीवी) वायरस का इंफेक्शन किसिंग, यौन गतिविधि, खांसने, छीकने, टूथब्रश आदि के माध्यम से फैल सकता है. सिर्फ किस करने से भी यह संक्रमण हो सकता है. इसमें गले में खराश, कमजोरी, थकान, स्किन में रैशेज आदि की समस्या हो सकती है.
4. सिफलिस-सिफलिस बैक्टीरियल इंफेक्शन है जो कई माध्यमों से हो सकता है. यह संबंध बनाने से तो होता ही है लेकिन डीप किसिंग के बाद भी सिफलिस की समस्या हो सकती है.
5. एमपॉक्स-एमपॉक्स स्मॉलपॉक्स की तरह ही है. यह बीमारी किसी भी तरह के फिजिकल कॉन्टेक्ट से होता है लेकिन यदि आप सिर्फ डीप किस करते हैं तो भी यह बीमारी हो सकती है.
तो क्या किस नहीं करना चाहिए
डॉ. एंटोनिया कहती हैं कि निश्चित रूप से सिर्फ किस करने से एसटीआई या इंफेक्शन का खतरा बहुत कम होता है क्योंकि कई ऐसे वायरस या बैक्टीरिया हैं, जो सभी में होते हैं जिसका असर बहुत मामूली है. लेकिन यदि आप अंतरंग (ओरल) संबंध बनाने के साथ-साथ किस करते हैं तो किस के दौरान इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाएगा. इसलिए इस दौरान प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करना चाहिए. जितना सुरक्षित व्यवहार करेंगे उतना फायदा होगा.
Tags: Health, Health tips, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 11:39 IST
[ad_2]
Source link
Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.