Anupama: आध्या को खोजते-खोजते इस शख्स के घर पहुंच गई अनुपमा

[ad_1]

Anupama: अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड काफी रोमांचक और धमाकेदार होने वाला है. सीरियल में दिखाया जाएगा कि अनु, आध्या को खोजने का फैसला करती है. अनु, अंकुश और बरखा से मिलने का सोचती है. अनु जानना चाहती है कि आध्या कहां है. वहीं, सागर उसके साथ आने का कहता है, लेकिन उसकी तबीयत खराब होने के कारण वो उसे अपने साथ नहीं ले जाना चाहती है. बाला से अनु, अनुज का ख्याल रखने के लिए कहती है. साथ ही अनुज को शाह हाउस ना जाने के कहती है.

अंकुश के घर पहुंची अनुपमा

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु, अंकुश का पतला लगाने में जुट जाती है. मीनू और किंजल हॉस्पिटल जाने के लिए सागर के ऑटो में जाते हैं. वनराज, तोशू को मीनू पर ध्यान रखने के लिए कहता है, ताकि सागर से वो दूर रहें. किंजल और मीनू दोनों ऑटो राइड को काफी एंजॉय करते हैं. अनु, अंकुश के घर पहुंच जाती है. अंकुश और बरखा अनुपमा को देखकर चौंक जाते हैं. वहीं, वनराज, आशा भवन को बेच देना चाहता है और वो हार्दिक से मिलता है.

Also Read- Anupama: क्या बीच में ही अनुपमा शो छोड़ रही रूपाली गांगुली, एक्ट्रेस ने राजन शाही के सामने रखी ये गुजारिश

Also Read- Anupama Twist: इस एक्ट्रेस ने अनुपमा में एंट्री लेने पर तोड़ी चुप्पी, नागिन 6 में मचा चुकी है दहशत

Also Read- Anupama Leap: इस दिन से सीरियल में आएगा लीप, अनुज और अनुपमा की नयी स्टोरी होगी शुरू

बरखा और अंकुश के घर लगी आग
वहीं, अनुपमा में दिखाया गया कि अंकुश और बरखा ने प्रॉपर्टी पर अनुज के साइन ले लिए है. दोनों ने ही अनुज को आध्या के बारे में गलत जानकारी दी है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अंकुश और बरखा के घर में एक मोमबत्ती से आग लग जाती है. हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं होता, लेकिन अंकुश डर जाता है. अंकुश को लगता है उनलोगों ने जो अनुज के साथ किया है, उसके वजह से ही ये सब हुआ होगा. बरखा उसे ज्यादा सोचने के लिए नहीं कहती.

Entertainment Trending Videos

[ad_2]

Source link


Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Back To Top

Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading