शिवपुरी। खबर जिले के खनियाधाना थाना से आ रही है। जहां पुलिस ने अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए शराब बनाने की फैक्ट्री और सामान सहित 1 लाख रूपए की शराब जप्त की है। मंगलवार को भी खनियाधाना पुलिस ने अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही को अंजाम दिया था।
जानकारी के अनुसार बीते रोज की शाम खनियाधाना पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कंजर डैरा सोनी का कुआ ग्राम अछरौनी मे जितेन्द्र कंजर अवैध रुप से शराव उतार रहा है तथा भारी मात्रा मे अवैध रुप से शराब बिक्री करने के लिये रखे हुये है उक्त सूचना पर से ग्राम कंजर डैरा अछरौनी पर दविश दी गई तो आरोपी जितेन्द्र कंजर पुत्र लल्लू कंजर निवासी पनिहारा तिराहा थाना खनियाधाना भाग गया जिसका पीछा किया गया जंगल होने से फरार गया है।
मौके पर शराब उतर रही थी मौके से एक प्लास्टिक का ड्रम जिसमे 80 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमती 40 हजार रुपये 4 नीले रंग के ड्रम खाली, एक बड़ा ढक्कन एल्यूमीनियम का एवं एक शराब बनाने की लोहे की भट्टी कीमती 1 लाख रुपये की जप्त की गई है। तथा करीबन 800 लीटर लहान मौके पर नष्ट किया गया है। आरोपी जितेन्द्र कंजर पुत्र लल्लू कंजर निवासी पनिहारा तिराहा के विरूध्द अपराध क्रमांक 256/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
बरामद माल
एक नीले रंग का ड्रम जिसमे करीब 80 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब भरी हुई है , 04 नीले रंग के ड्रम खाली , एक बड़ा ढक्कन एल्यूमीनियम का एवं एक शराब बनाने की लोहे की भट्टी कुल कीमती 1,00,000 रुपये की जप्त की गई है ।
इनकी रही भूमिका
निरी. सुरेश शर्मा , सउनि अरूण कुमार वर्मा , सउनि प्रकाश सिंह कौरव , जितेन्द्र रायपुरिया ,आर. हेमसिंह ,आर. अनूप , म.आर. विनेश भील ।
Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.