कलेक्टर की अध्यक्षता में पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरालालू में विद्यालय प्रबंधन समिति (VMC) व विद्यालय सलाहाकार समिति (VAC) की बैठक आयोजित की गयी
झाबुआ से_अमित सिंह जादौन/राकेश पोतदार _ कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, डूंगरालालू जिला-झाबुआ (म.प्र.) में विद्यालय प्रबंधन समिति (VMC) व विद्यालय सलाहाकार समिति (VAC) की बैठक आयोजित की गयी। विद्यालयीन परंपरा अनुसार माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया।…