Gold Price: सोना फिर हुआ बेकाबू, चांदी 600 रुपये मजबूत

[ad_1]

Gold Price Today: बहुमूल्य पीली धातु सोना एक बार फिर बेकाबू होकर 550 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया. वहीं, चांदी भी 600 रुपये प्रति किलो मजबूत हो गई. हालांकि, सरकार की ओर से कस्टम ड्यूटी में कटौती किए जाने के बाद इन दोनों बहुमूल्य धातुओं की कीमत में जोरदार गिरावट आ गई थी, लेकिन अब सोना-चांदी कमजोरी से उबर गए हैं. अखिल भारतीय सर्राफा संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, घरेलू मांग बढ़ोतरी की वजह से दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना की कीमत 550 रुपये प्रति 10 ग्राम मजबूत होकर 72,500 रुपये के स्तर बंद हो गया. बुधवार को सोना 71,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी की कीमत भी 600 रुपये की तेजी के साथ 86,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. बुधवार को यह 85,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना-चांदी महंगा

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष राहुल कलंत्री ने कहा कि पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव की वजह से निवेशक सोना में पैसा लगाना अधिक सुरक्षित मान रहे हैं. निवेशकों की मांग बढ़ने पर एशियाई बाजार में सोना हाई लेवल पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना सोना 2,490 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, चांदी 0.65 प्रतिशत बढ़कर 29.13 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

सोना की वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों की ओर से सौदों की लिवाली किए जाने की वजह से वायदा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत 415 रुपये की तेजी के साथ 70,070 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अगस्त महीने में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 415 रुपये यानी 0.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 70,070 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 19,584 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,488.40 डॉलर प्रति औंस हो गया. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई.

ये भी पढ़ें: PM Awas: घर बनाने के नहीं हैं पैसे, तो सरकार देगी लोन, ऐसे करें अप्लाई

वायदा बाजार में चांदी मजबूत

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार बढ़ाने से गुरुवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 469 रुपये की तेजी के साथ 84,065 रुपये प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 469 रुपये यानी 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 84,065 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 26,404 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 29.03 डॉलर प्रति औंस हो गई. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में मजबूती के रुख के कारण कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई.

ये भी पढ़ें: Bank Holiday: अगस्त में 13 दिन बैंकों में रहेगी छुट्टी, आज से ही तय कर लें अपना प्लान

[ad_2]

Source link


Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Back To Top

Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading