[ad_1]
एनएसई में लाभ में रहे निफ्टी50 के ये शेयर
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में निफ्टी में सूचीबद्ध कंपनियों में पावरग्रिड, कोल इंडिया, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक और डॉ रेड्डी लैब्स लाभ में रहे. वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, हीरो मोटाकॉर्प, ब्रिटानिया और टाटा मोटर्स के शेयर नुकसान में रहे.
सेंसेक्स के 15 शेयरों में तेजी
कारोबार के आखिर में सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों के शेयरों में से 15 शेयर मुनाफे में रहे. इनमें पावरग्रिड, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले इंडिया, अदाणी पोर्ट्स, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टीसीएस और टाइटन के शेयरों में तेजी रही. वहीं, सनफार्मा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर लाल निशान पर बंद हुए.
ये भी पढ़ें: Bank Holiday: अगस्त में 13 दिन बैंकों में रहेगी छुट्टी, आज से ही तय कर लें अपना प्लान
कॉस्पी को छोड़ एशियाई बाजारों में गिरावट
एशिया के प्रमुख शेयर बाजारों की बात की जाए, तो गुरुवार को दक्षिण कोरिया के कॉस्पी को छोड़कर जापान के निक्केई, हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट में गिरावट दर्ज की गई. यूरोपीय बाजारों में भी नरमी का रुख बना हुआ है. हालांकि, अमेरिका का डाऊ जोंस मजबूती के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 2,435.28 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.95 फीसदी मजबूत होकर 81.49 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: LPG Gas: आज से दिल्ली से लेकर चेन्नई तक एलपीजी सिलेंडर हो गया महंगा
[ad_2]
Source link
Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.