IREDA: इरडा के शेयरों ने बनाया नया रिकॉर्ड, लगा दी 6.5 फीसदी की लंबी छलांग

[ad_1]

IREDA: सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरडा) का शेयर प्राइस रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने में कामयाबी हासिल की है. बुधवार 3 जुलाई 2024 को इरडा का शेयर का 3.31% के गैप अप के साथ खुला है और यह फिलहाल 6.5 फीसदी की बढ़त के साथ 216.55 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. यह शेयर अपने लिस्ट होने के बाद ऑल-टाइम हाई पर ट्रेड कर रहा है. शेयर में यह उछाल तीन दिनों की बढ़त के बाद देखने को मिली है. जून के महीने में इरडा के शेयर काफी तेजी से बढ़े हैं. कई एक्सपर्ट ने तो इसे अपनी पहली पसंद बताई है और कुछ लोगों ने इसकी खरीदारी करने की सलाह दी है.

Also Read: Sensex ने टन से बजा दी 80000 के अंक पर घंटी, बाजार ने रच दिया इतिहास

Ireda का कितना है टारगेट प्राइस

एक्सपर्ट्स ने इसे बाय का सलाह देते हुए करीब 250 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. एक्सपर्ट्स का कहना है की आने वाले 12 महीने में अपने टारगेट प्राइस को हासिल कर लेगा. पिछले दिन इस शेयर में करीब 7% ही बढ़त देखने को मिली. इस दिन कंपनी का इंट्राडे हाई 209.85 रहा. बुधवार को यह कंपनी का शेयर अपने 52 सप्ताह के रिकॉर्ड हाई 216 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इस कंपनी का 52 वीक लो लेवल 49.99 है. 

2024 में कितना बढ़ा है यह शेयर

साल 2024 में सरकारी कंपनी इरडा के शयरों में अब तक 90% की तेजी देखने को मिली है. अगर हम बीते 3 महीने को देखें तो यह स्टॉक का भाव 43% बढ़ चुका है. फरवरी में इरडा के शेरों की कीमतों में 17.5% की गिरावट देखने को मिली थी. वही मार्च के महीने में यह स्टॉक का भाव 9.4% गिरा था. इस कंपनी ने साल की शुरुआती महीने में करीब 77% की तेजी दिखाई थी. इरेडा के शेयर ऐतिहासिक शिखर पर पहुंचकर इसके एनबीएफसी क्षेत्र में मजबूती को प्रदर्शित करते हैं. इरेडा वर्तमान में अपने प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है जो एक तेजी के रुझान को संकेत करता है. 

आईपीओ प्राइस से कितनी हुई है बढ़त 

इरेडा का आईपीओ साल 2023 नवंबर में आया था. कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड करीब ₹32 प्रति शेयर तय किया गया था. तब से अब तक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 509 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल चुकी है. यह कंपनी एलआईसी के बाद दूसरी सरकारी कंपनी थी जिसका आईपीओ लाया गया था. इस कंपनी में सरकार की कुल हिस्सेदारी 75% थी. यह कंपनी अपने इश्यू प्राइस से लगभग 500 गुना से ज्यादा बढ़ चुकी है. यह शेयर मल्टीबैगर के रूप में भी सामने उभर कर आया है. क्योंकि इसने 6 महीने में ही पैसा डबल कर दिया है.

Also Read: Gold Price: सोना-चांदी के घट गए दाम, गहने बनाना बेहद आसान

[ad_2]

Source link


Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Back To Top

Discover more from सच्चा दोस्त न्यूज़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading