अखिलेश को सपा सरकार की सुरक्षा हेल्पलाइन से राजस्थान की महिलाओं को मदद मिलने की उम्मीद
लखनऊ, 19 मार्च एसडी न्यूज एजेंसी – समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई ‘1090’ महिला सुरक्षा हेल्पलाइन को अब राजस्थान सरकार भी अपना रही है।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए उम्मीद जताई कि यह पहल राजस्थान में महिलाओं के लिए एक प्रभावी और सार्थक सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करेगी।
उन्होंने लिखा,
"उत्तर प्रदेश में सपा सरकार के कार्यकाल में शुरू किए गए ‘1090’ महिला सुरक्षा मॉडल को अब राजस्थान सरकार भी अपना रही है। यह खुशी की बात है कि यह मॉडल अन्य राज्यों के लिए भी एक मिसाल बन रहा है। उम्मीद है कि यह राजस्थान की महिलाओं के लिए एक प्रभावी और सार्थक सुरक्षा व्यवस्था साबित होगी।"
गौरतलब है कि ‘1090 महिला सुरक्षा हेल्पलाइन’ समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2012 में उत्तर प्रदेश...