राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता का संदेश: ‘इंद्रधनुष सा भारत, विविधता में एकता की पहचान’
उज्जैन, 31 अक्टूबर, 2025
सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन के वाणिज्य विभाग द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. वंदना गुप्ता, प्राचार्या, शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “भारत इंद्रधनुष की भांति है, जहाँ रंगों की अनेकता में एकता का सौंदर्य बसता है – यही भारतीयता की पहचान है।”
प्रो. गुप्ता ने आगे कहा कि, “भारत एक विशाल देश है जहाँ हजारों वर्षों से विभिन्न संस्कृतियाँ, धर्म, भाषाएँ और जीवन शैलियाँ साथ-साथ पनपती रही हैं। यह विविधता इतनी गहरी है कि कभी-कभी यह विश्वास करना मुश्किल हो जाता है कि ये सभी एक ही देश का हिस्सा हैं, और वे एक समग्र, सामंजस्यपूर्ण और मंत्रमुग्ध कर देने वाला दृश्य बनाते हैं, जिसे हम 'भारतीयता' कहते हैं।”
इस अवस...





