चलती कार से वर्चुअल कोर्ट में पैरवी! महिला वकील पर नाराज हुआ दिल्ली हाई कोर्ट, कही सख्त बात
नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने एक महिला वकील के चलती कार से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए वर्चुअल कोर्ट में पेश होने पर कड़ी नाराजगी जताई है। अदालत ने कहा कि यह तरीका न्यायिक कार्यवाही की गरिमा के खिलाफ है और इससे न्याय प्रक्रिया प्रभावित होती है।
चीफ जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय और जस्टिस तुषार राव गेडेला की डिवीजन बेंच ने 3 नवंबर को सुनवाई के दौरान कहा कि बार के सदस्यों को बार-बार चेतावनी देने के बावजूद, कुछ वकील अब भी इस तरह का गैरजिम्मेदार रवैया अपना रहे हैं।
कोर्ट की सख्त टिप्पणी
अदालत ने कहा कि
“वकीलों द्वारा चलती कारों में बैठकर वर्चुअल कोर्ट में पेश होना न केवल न्यायिक समय की बर्बादी है, बल्कि यह न्याय तक पहुंचने के अधिकार में भी बाधा डालता है। यह कोर्ट के उद्देश्य और गरिमा दोनों के विपरीत है।”
बेंच ने स्पष्ट किया कि कोर्ट इस तरह से पेश होने के तरीके की किसी भी परिस...









