बार-बार जयपुर एयरपोर्ट जाने वाला युवक निकला साइबर ठगी गैंग का सदस्य, पुलिस भी रह गई दंग
जयपुर (एसडी न्यूज़ एजेंसी): राजस्थान की राजधानी जयपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक बार-बार जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाता था और बिना किसी नौकरी या व्यवसाय के रईसों जैसी जिंदगी जी रहा था। उसकी संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की नजर पड़ी, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई, तो ऐसा खुलासा हुआ जिसने पुलिस को भी चौंका दिया।
कैसे पुलिस के शक के घेरे में आया युवक?
जयपुर पुलिस को कई दिनों से एयरपोर्ट पर एक युवक की लगातार आवाजाही पर संदेह हो रहा था। वह बिना किसी स्पष्ट कारण के बार-बार एयरपोर्ट जाता और महंगी जीवनशैली जीता था। जब पुलिस ने उसे रोका और पूछताछ की, तो उसकी कमाई का तरीका जानकर अधिकारियों के होश उड़ गए।
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने किया बड़ा खुलासा
राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए इस अंत...