ujjain

Madhya Pradesh, ujjain

शैल पब्लिक स्कूल में 11वां वार्षिक उत्सव संपन्न, मेधावी छात्राओं का सम्मान

उज्जैन।SD News Agency शैल पब्लिक स्कूल इंगोरिया चौपाटी में 11वें वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों की शैक्षिक और सांस्कृतिक उपलब्धियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व आईएएस अधिकारी एवं राज्य सूचना आयुक्त डॉ. हीरालाल त्रिवेदी ने विद्यार्थियों को भारतीय ज्ञान परंपरा और नैतिक मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे अपने ज्ञान और अनुभव के माध्यम से विद्यार्थियों में नैतिकता और भारतीय संस्कृति के मूल्यों को विकसित करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए वार्षिकोत्सव जैसे आयोजनों का विशेष महत्व है। मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया इस अवसर पर शिवजी राम त्रिवेदी शिक्षण प्रशिक्षण...