मंत्री तुलसीराम सिलावट की मुख्य आतिथ्य में हुआ भव्य आयोजन
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज पूरे देश की तरह इंदौर में भी राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा “रन फॉर यूनिटी” थीम पर एकता और अखंडता की दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें शहरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
सुबह का वातावरण देशभक्ति के नारों से गूंज उठा जब यह दौड़ नेहरू स्टेडियम से आरंभ होकर जीपीओ चौराहा, छावनी चौराहा, सरदार पटेल प्रतिमा (छोटी ग्वालटोली), मधुमिलन चौराहा, शिवाजी वाटिका चौराहा, एसबीआई बैंक टी होते हुए पुनः नेहरू स्टेडियम पर संपन्न हुई। दौड़ के दौरान प्रतिभागियों ने सरदार पटेल के आदर्शों को नमन करते हुए “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संदेश दिया।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके नेतृत्व में इंदौर में “रन फॉर यूनिट...





