विभिन्न राज्यों में उपचुनाव: कांग्रेस और बीजेपी का स्कोर बराबर, 8 सीटों पर निर्णायक नतीजे
श्रीनगर/जयपुर/भुवनेश्वर/हैदराबाद/अमृतसर/झारखंड: आज अलग-अलग राज्यों की आठ विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे सामने आए। इस दौर में बीजेपी और कांग्रेस ने दो-दो सीटों पर जीत दर्ज की। इसके अलावा मिजोरम, पंजाब, तेलंगाना और झारखंड में भी उपचुनाव में अपने उम्मीदवारों ने बढ़त बनाई।
मुख्य नतीजे इस प्रकार हैं:
नगरोटा (जम्मू-कश्मीर): बीजेपी की देवयानी राणा ने 24 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की। देवयानी राणा को कुल 42,350 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी हर्ष देव सिंह (जेकेएनपीपी) को 17,703 वोट मिले। नगरोटा सीट पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन के कारण खाली हुई थी।
बडगाम (जम्मू-कश्मीर): पीडीपी के आगा सैयद मुंतजिर मेहदी अपने नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रतिद्वंद्वी से 5,240 वोटों से आगे हैं। यह सीट मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी।
डंपा (मिजोरम): मिजो नेशनल फ्रं...








