उपराष्ट्रपति धनखड़ ने ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया
नई दिल्ली, 17 फरवरी (sd news agency)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राष्ट्र सर्वोपरि का दृष्टिकोण अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्तिगत, राजनीतिक या अन्य हित राष्ट्रीय हित से बड़ा नहीं हो सकता।
सोमवार को पंजाब के मोहाली स्थित राष्ट्रीय कृषि-खाद्य और जैव विनिर्माण संस्थान (NABI) में उन्नत उद्यमिता और कौशल विकास कार्यक्रम (A-ESDP) परिसर के उद्घाटन के अवसर पर उपराष्ट्रपति ने यह विचार व्यक्त किए।
राष्ट्र प्रथम की विचारधारा को अपनाने की अपील
श्री धनखड़ ने कहा, "एक भारतीय के रूप में हमें अपने राष्ट्र के प्रति पूर्ण प्रतिबद्धता रखनी चाहिए और 'राष्ट्र प्रथम' के सिद्धांत को अपनाना चाहिए।" उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि व्यक्तिगत और राजनीतिक हितों को राष्ट्रीय हित से ऊपर न रखें।
भारत की प्राचीन ज्ञान परंपरा पर प्रकाश
उन्होंने भारत की समृद्ध ज्ञान परंपरा का उल्लेख करते हुए क...