जबलपुर में एंबुलेंस चालकों ने कार रोकी, युवक से मारपीट कर लूटपाट
सोने की चेन और ₹22 हजार कैश लूटकर फरार, दो आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर, 18 मार्च 2025 | एसडी न्यूज एजेंसी
मध्य प्रदेश के जबलपुर में लूटपाट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। दो एंबुलेंस चालकों ने युवक की कार ओवरटेक कर जबरन रोकी और मारपीट कर उसके गहने और नकदी लूट ली। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
कैसे हुई घटना?
पीड़ित युवक अपनी कार से जा रहा था, तभी दो एंबुलेंस चालकों ने तेज रफ्तार में ओवरटेक कर कार को रोका। युवक के कार से उतरते ही आरोपियों ने उससे मारपीट की और सोने की चेन व ₹22,000 नकद लूटकर फरार हो गए।
मुख्य बिंदु:
✅ एंबुलेंस चालकों ने कार ओवरटेक कर युवक को रोका✅ मारपीट कर सोने की चेन और नकद ₹22,000 लूटे✅ घटना के बाद आरोपी फरार, दो गिरफ्तार✅ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पु...