बाडमेर 23 जनवरी। राष्टीय राजमार्ग-68 बाडमेर अहमदाबाद रोड पर स्थित कुशल वाटिका प्रांगण में भगवान मुनिसुव्रत स्वामी जिन मन्दिर, दादावाड़ी, नवग्रह मन्दिर, देवी-देव मन्दिर, एवं गुरू मन्दिर की दशवीं वर्षगाठ आज मंगलवार को धूम-धाम से मनाई जायेगी। कुशल वाटिका ट्रस्ट के अध्यक्ष भंवरलाल छाजेड़ व कोषाध्यक्ष बाबूलाल टी बोथरा ने बताया कि परम पूज्या डाॅ. विद्युतप्रभा श्रीजी महाराजा साहिब की प्रेरणा से प्रवर्तिनी प्रमोद श्रीजी म.सा. की स्मृति में बनी कुशल वाटिका के नौ मन्दिरो की दशवीं वर्षगांठ परम पूज्य खरतगच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिन मणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. की आज्ञा से माताजी म.सा. रतनमाला श्रीजी आदि ठाणा-06 की पावन निश्रा में प्रथम दिन सोमवार को प्रातः 10ः00 बजे अठारह अभिषेक का आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय सुप्रसिद्व संगीतकार गौरव मालू व विधिकारक उदयगुरू द्वारा मंत्रोच्चार व संगीत के माध्यम से विधि-विधान से सभी मन्दिरों में प्रतिमाओं का अठठारह अभिषेक किया गया गया। इस अठठारह अभिषेक में मूलनायक मुनिसुव्रत स्वामी के अभिषेक का लाभ सतीशकुमार मेवाराम छाजेड़ ने लिया, चन्द्र दर्शन का लाभ भरतकुमार चिन्तामणदास मालू कगाउ वाले भिवण्डी, सूर्य दर्शन मेवाराम चिन्तामणदास, आरती का लाभ सुरेन्द्र कुमार सुल्तानमल मेहता, मंगल दीपक गौतमचन्द भगवानदास छाजेड़ व शांति कलश संदीप बच्छावत द्वारा लिया गया और जीवदया कई जीवदया प्रेमियों ने अपनी राशि लिखवाई ट्रस्ट मण्डल द्वारा इनकी अनुमोदना की गई।
दशवीं वर्षगांठ व शिखर पर ध्वजारोहण आज-कुशल वाटिका ट्रस्ट के महामंत्री मांगीलाल मालू सूरत व प्रचारमंत्री केवलचन्द छाजेड़ ने बताया कि आज मंगलवार को कुशल वाटिका की दशवीं वर्षगांठ के उपलक्ष में मन्दिर में प्रातः 8ः00 बजे सतरह भेदी पूजा, प्रातः शुभ मुहुर्त में शिखर पर लाभार्थी परिवारो द्वारा मन्त्रोचार के साथ ध्वजारोहण के कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें साध्वीजी की निश्रा में विधि-विधान से ध्वजारोण का कार्यक्रम होगा, इसके बाद साध्वीजी की निश्रा में धर्मसभा का आयोजन होगा, जिसमें आगामी 2024 की वर्षगांठ के चढावें बोले जायेंगे और नवकारसी का आयोजन होगा। इस वर्षगांठ के कार्यक्रम में बाड़मेर शहर सहित आस-पास के गांवो से जैन बन्धु शिरकत करेंगे। कुशल वाटिका आने व जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था आराधना भवन, महावीर सर्कल, जैन विधापीठ, लीलरिया धोरे से की गई है। प्रथम दिन अठठारह अभिषेक के कार्यक्रम के दौरान कुशल वाटिका अध्यक्ष भंवरलाल छाजेड़, उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी व रतनलाल संखलेचा, महामंत्री मांगीलाल मालू सूरत, मंत्री सम्पतराज बोथरा दिल्ली, कोषाध्यक्ष बाबूलाल टी बोथरा, सहनिर्माणमंत्री रमेश सर्राफ, ट्रस्टी सम्पतराज मेहता, कैलाश धारीवाल, कैलाश मालू झाक, चम्पालाल जैन, सम्पतराज बोथरा अवतारी, छाजेड़ परिवार मण्डल बाड़मेर अध्यक्ष सतीष छाजेड़, सरूपचन्द संखलेचा, सम्पतराज संखलेचा, सुरेन्द्र मेहता, कपिल धारीवाल, प्रकाश लूणिया, सम्पतराज श्रीश्रीमाल, भरत संखलेचा, अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद केयुप, अखिल भारतीय खरतरगच्छ महिला व बालिका परिषद केएमपी व गिरनार भक्त मण्डल, कुशल वाटिका मित्र मण्डल सहित कई शहरवासी उपस्थित थे। दशवीं वर्षगांठ के उपलक्ष में जिन मन्दिरो को रंगीन रोशनी व फूलो द्वारा सजाया गया है। वर्षगांठ को लेकर मन्दिरों व परिसर को भव्य लाईटिंग से सजाया जा गया है। इस वर्षगांठ को लेकर तैयारिया पुरी हो चुकी है।
कुशल वाटिका में प्रथम दिन अठठारह अभिषेक का हुआ कार्यक्रम
