महिला बाल विकास विभाग बालाघाट सामुदायिक भवन ग्राम पंचायत भरवेली मैं जिला स्तरीय उदिता योजना अंतर्गत किशोरी बालिकाओं का माहवारी स्वच्छता एवं प्रबंधन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । जिसमें महिला सशक्तिकरण अधिकारी वंदना धूमकेतु परियोजना अधिकारी श्री शैलेंद्र चौकसे ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती गीता बिसेन, निशक्त पुनर्वास केंद्र से मनो चिकित्सक श्रीमती अंजू मेश्राम, आरबीएसके से मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर विकेश भाँलेराव, डॉ प्रीति भंडारकर, डॉ अलका बिसेन, वन स्टॉप सेंटर महिला बाल विकास पर्यवेक्षक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताए की उपस्थिति में प्रशिक्षण सरस्वती पूजन के पश्चात प्रारंभ किया गया । जिसमें किशोरी बालिकाएं एवं 19 से 49 वर्ष की महिलाएं प्रशिक्षण की प्रतिभागी उपस्थित रहे ।
परियोजना अधिकारी श्री शैलेंद्र चौकसे द्वारा प्रशिक्षण के परिकल्पना मेडिकल ऑफिसर डॉ अलका बिसेन द्वारा स्वास्थ्य एवं पोषण की जानकारी निशक्त पुनर्वास केंद्र से मनोचिकित्सक अंजू मेश्राम द्वारा माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई । स्वास्थ विभाग द्वारा समस्त किशोरी बालिकाओं की हीमोग्लोबिन की जांच स्वास्थ्य जांच एवं लंबाई ऊंचाई ली गई । पर्यवेक्षक श्रीमती स्नेहलता ढोके द्वारा माहवारी स्वच्छता, श्रीमती वंदना बारमाटे द्वारा माहवारी चक्र , पर्यवेक्षक अनामिका जैन द्वारा एनीमिया पर चर्चा, पर्यवेक्षक सुषमा चौबे द्वारा माहवारी संबंधी भ्रांतियां, श्रीमती कविता सुलाखें द्वारा लंबाई एवं ऊंचाई पर्यवेक्षक पदमा वासनिक द्वारा हिमोग्लोबिन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई वन स्टॉप सेंटर की जानकारी आरती राहगडाले द्वारा दी गई। इन जानकारियों के पश्चात पर्यवेक्षक मोहिनी मिश्रा द्वारा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम किया गया और किशोरी बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। योग प्रशिक्षक कविता मेश्राम द्वारा माहवारी के दिनों को सहज बनाने हेतु जानकारी देकर योगाभ्यास कराया गया । अंत में उपस्थित प्रतिभागियों को स्वच्छता किट माहवारी किट वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।