
उज्जैन, 18 मार्च 2025 | एसडी न्यूज एजेंसी
रंग पंचमी के पावन अवसर पर श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, लक्ष्मीनगर, उज्जैन में पहली बार 1008 मंत्रों द्वारा भगवान श्री जी का महामस्तकाभिषेक आयोजित किया जाएगा। इस दिव्य आयोजन में नगर सहित आसपास के श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
📅 आयोजन विवरण:
📍 स्थान: श्री शांतिनाथ दिगंबर जिन मंदिर, लक्ष्मीनगर, उज्जैन
📆 तारीख: 19 मार्च 2025, बुधवार (रंग पंचमी)
🔹 महाअभिषेक में विशेष सानिध्य:
🔹 परमपूज्य भक्तामर महोदधि उच्चारणाचार्य श्री विनम्रसागरजी महाराज ससंघ
🔹 मंगल प्रेरणा: प.पू. निर्यापक मुनिश्री विज्ञसागरजी मुनिराज एवं प.पू. मुनिश्री विनन्दसागरजी मुनिराज
🔹 प्रतिष्ठाचार्य: पं. राजेश ‘राज’ (भोपाल)
🔹 कार्यक्रम:
🕕 प्रातः 6:20 बजे: शुभारंभ एवं मंगलाचरण
🕖 प्रातः 7:00 बजे: मूलनायक श्री शांतिनाथ भगवान का 1008 कलशों से सहस्त्रनाम धारा अभिषेक
🕗 प्रातः 8:00 बजे: शांतिधारा एवं गुरु पूजन
🕙 आचार्य श्री के मंगल प्रवचन, नित्य नियम पूजा एवं दोपहर में तत्व चर्चा
🕔 शाम: श्री जी की आरती, शंका समाधान एवं आचार्य श्री की आरती

🔹 विशेष निर्देश:
🔸 पुरुष अभिषेक एवं महिलाएं दीप-धूप अर्घ चढ़ाने के लिए अपना नाम दर्ज कराएं।
🔸 यह महामस्तकाभिषेक मंत्र उपचार एवं शांतिधारा के साथ उज्जैन में पहली बार आयोजित किया जा रहा है, जो सभी श्रद्धालुओं के लिए मंगलकारी होगा।
श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में इस पावन अनुष्ठान में भाग लेकर पुण्यलाभ प्राप्त करें।
Discover more from SD NEWS AGENCY
Subscribe to get the latest posts sent to your email.