जिला ब्यूरो विजय कुमार जैन अलीराजपुर,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी फलों का राजा आम तथा जिले की शान कहे जाने वाला बेहतरीन किस्म का हजारों किसानों के द्वारा इकट्ठा किया गया आम डेरी के रूप में कृषि उपज मंडी अलीराजपुर में विक्रय हेतु आना प्रारंभ हो चुका है तथा प्रदेश एवं गुजरात से कई व्यापारी इनको की बोली लगाकर खरीदने के लिए आते हैं एवं बड़ौदा इंदौर की मंडियों में बेचने हेतु ले जाते हैं अलीराजपुर जिला मुख्यतह आम ,महुआ, ताड़ एवं चारोली तथा तेंदू आदि वृक्षों से आच्छादित है एवं आदिवासी किसान पारंपरिक रूप से इन से प्राप्त राशि से आर्थिक संतुलन बनाए हुए है, कृषि उपज मंडी मे आमों को उचित मूल्य मिलने से प्रसन्नता जाहिर करते हैं एवं शोषण से मुक्त हैं। वहीं आम के वृक्षों की बात की जाए तो अलीराजपुर महाराजा ने स्टेट समय पर अलीराजपुर से दाहोद तक सड़क के दोनों किनारों पर बड़े-बड़े विशाल आम के वृक्ष देखने को फलो से लेदे हुए मिल जाते हैं। मुख्यतः पारंपरिक देसी आम की आवक यहां ज्यादा रहती है।