मुजेहना ब्लाक प्रमुख चुनाव सकुशल संपन्न भाजपा समर्थित प्रत्याशी कुसुमा देवी ने जीत हासिल की
मुजेहना ब्लाक प्रमुख चुनाव सकुशल सम्पन्न, बीजेपी समर्थित प्रत्याशी कुसुमा देवी ने हासिल की जीत
पवन कुमार द्विवेदी/गोंडा
जनपद के ब्लाक मुुजेहना में क्षेत्र पंचायत प्रमुख (ब्लाक प्रमुख) पद का चुनाव सकुशल सम्पन्न हो गया।
अपरान्ह तीन बजे के बाद शुरू हुई मतगणना में प्रमुख निर्वाचन में भाजपा समर्थित प्रत्याशी श्रीमती कुसुमा देवी ने जीत हासिल की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी उम्मीदार को तीन मतों से हराया। विजया प्रत्याशी को 52 मत तथा हारे हुए प्रत्याशी को 49 मिले। एक तरफ पार्टी के द्वारा उस्मान देवी को प्रत्याशी बनाया गया था वही पार्टी की ही पदाधिकारियों विशेषकर सांसद कैसरगंज के द्वारा पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ प्रत्याशी उतारने पर क्या पार्टी के द्वारा उनका निलंबन किया जाएगा वही क्या राम उदार वर्मा उनके समर्थकों पर पार्टी कार्रवाई करेगी यदि करती है तो पार्टी की नीतियां स्पष्ट है यदि नहीं करती है इससे साफ स्पष्ट है कि यदि कोई छोटा कार्यकर्ता गलती करता है तो उसे पार्टी से निकाल दिया जाता है लेकिन यदि पहुंच वाला कार्यकर्ता गलती करता है तो उसे पार्टी से नहीं निकाला जाता इससे साफ स्पष्ट है भाजपा अपनी ही नीतियों से भटक गई है और स्वयं अपने द्वारा बनाए गए सिद्धांतों पर कार्य नहीं कर रही है ऐसा ही रहा तो इसके अब इसमें परिणाम बहुत घातक होने वाले हैं जिस को संभाल पाना भाजपा के बस में नहीं होगा।
सच्चा दोस्त न्यूज़ को आप हिंदी के अतिरिक्त अब इंग्लिश, तेलुगु, मराठी, बांग्ला, गुजरती एवं पंजाबी भाषाओँ में भी खबर पढ़ सकते है अन्य भाषाओँ में खबर पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें Sachcha Dost News https://sachchadost.in/english सच्चा दोस्त बातम्या https://sachchadost.in/marathi/ సచ్చా దోస్త్ వార్తలు https://sachchadost.in/telugu/ સચ્ચા દોસ્ત સમાચાર https://sachchadost.in/gujarati/ সাচ্চা দোস্ত নিউজ https://sachchadost.in/bangla/ ਸੱਚਾ ਦੋਸਤ ਨ੍ਯੂਸ https://sachchadost.in/punjabi/