डीएम व एसपी ने देखी समाधान दिवस की हकीकत शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के दिए दिशा निर्देश
डीएम व एसपी ने देखी थाना समाधान दिवस की हकीकत, शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश
पवन कुमार द्विवेदी/गोंडा
शासन के निर्देशानुसार शनिवार को जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने समाधान दिवस की हकीकत देखने के लिए कोतवाली करनैलगंज व कोतवाली नगर का औचक निरीक्षण किया तथा फरियादियों की शिकायतें सुनकर उनका निस्तारण किया।कोतवाली करनैलगंज में कुल 38 शिकायतें प्राप्त हुई जिन्हें समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने के निर्देश दिए। वहीं कोतवाली नगर गोंडा में कुल 17 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 02 शिकायतों का निस्तारण तत्काल किया गया शेष शिकायतों का निस्तारण समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी ने उपस्थित राजस्व निरीक्षकों एवं लेखपालों को निर्देशित किया कि वे अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में ग्राम समाज की भूमि, खलिहान, सरकारी तालाब, बंजर, नवीन परती, सरकारी आबादी आदि का भौतिक निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करा लें कि उनकी ग्राम सभा में कहीं भी किसी भी सरकारी जमीन पर कोई अवैध कब्जा तो नहीं हैं। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने वहां पर भूमि विवाद रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, बीट रजिस्टर, समाधान दिवस रजिस्टर का निरीक्षण किया तथा शिकायतों को निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारित करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा ने पूर्व में समाधान दिवस में प्राप्त लम्बित शिकायतों को एक सप्ताह में निस्तारित करने के निर्देश दिये हैं।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली करनैलगंज व कोतवाली नगर में नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह, तथा पुलिस विभाग व राजस्व विभाग के अन्य समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
सच्चा दोस्त न्यूज़ को आप हिंदी के अतिरिक्त अब इंग्लिश, तेलुगु, मराठी, बांग्ला, गुजरती एवं पंजाबी भाषाओँ में भी खबर पढ़ सकते है अन्य भाषाओँ में खबर पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें Sachcha Dost News https://sachchadost.in/english सच्चा दोस्त बातम्या https://sachchadost.in/marathi/ సచ్చా దోస్త్ వార్తలు https://sachchadost.in/telugu/ સચ્ચા દોસ્ત સમાચાર https://sachchadost.in/gujarati/ সাচ্চা দোস্ত নিউজ https://sachchadost.in/bangla/ ਸੱਚਾ ਦੋਸਤ ਨ੍ਯੂਸ https://sachchadost.in/punjabi/