Wednesday, December 3

कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी संसद में कुत्ता लेकर चर्चा में, बोलीं- ‘भौं-भौं और क्या कहूं?’

संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी फिर से सुर्खियों में आ गईं। वे अपने साथ एक घायल कुत्ता कार में लेकर संसद परिसर पहुँचीं, जिसके बाद यह मामला विवाद का विषय बन गया।

सांसद चौधरी ने कहा कि रास्ते में उन्हें सड़क हादसे के बाद घायल कुत्ता मिला, जिसे बचाने के लिए उन्होंने अपनी कार में बैठाकर संसद तक लाया। विरोधियों ने इसे संसदीय मर्यादा का उल्लंघन करार दिया और इसे संसद तथा सांसदों का अपमान बताया। इस मामले को लेकर राज्यसभा में उनके खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव (Privilege Motion) लाने पर विचार किया जा रहा है।

जब उनसे विशेषाधिकार प्रस्ताव पर सवाल किया गया, तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया और कहा, “भौं-भौं और क्या बोलूं?” इसके बाद उन्होंने मीडिया से आगे कहा, “लोग प्रदूषण से मर रहे हैं, BLO आत्महत्या कर रहे हैं, उनके परिवार बर्बाद हो रहे हैं, लेकिन मेरे कुत्ते ने सबको परेशान कर दिया है। मैं जानवरों का ख्याल रखना जारी रखूंगी। ऐसा कोई कानून नहीं है जो कुत्तों को संसद परिसर में आने से रोकता है।”

रेणुका चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का उदाहरण देते हुए कहा कि वे भी कभी बैलगाड़ी में संसद आए थे। उन्होंने सवाल उठाया कि “कुत्ते इतने वफादार होते हैं, लेकिन ये लोग वफादारी के बारे में क्या जानते हैं? किरेन रिजिजू अब हमें कैरेक्टर सर्टिफिकेट दे रहे हैं? पहले अपनी पार्टी में देखो, आपके मंत्री किसानों पर अपनी गाड़ियां चढ़ाकर उन्हें मार देते हैं। रिजिजू जी को हमें कैरेक्टर सर्टिफिकेट देने से पहले अपनी पार्टी पर काम करना चाहिए।”

सांसद ने कहा कि अगर उनके खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाया गया तो भी उन्हें कोई चिंता नहीं है और उन्होंने स्पष्ट किया कि वह अपने कुत्ते के प्रति संवेदनशील रहते हुए अपने कर्तव्यों का पालन जारी रखेंगी।

Leave a Reply