इन क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा कल
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
सच्चा दोस्त न्यूज़ को आप हिंदी के अतिरिक्त अब इंग्लिश, तेलुगु, मराठी, बांग्ला, गुजरती एवं पंजाबी भाषाओँ में भी खबर पढ़ सकते है अन्य भाषाओँ में खबर पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें Sachcha Dost News https://sachchadost.in/english सच्चा दोस्त बातम्या https://sachchadost.in/marathi/ సచ్చా దోస్త్ వార్తలు https://sachchadost.in/telugu/ સચ્ચા દોસ્ત સમાચાર https://sachchadost.in/gujarati/ সাচ্চা দোস্ত নিউজ https://sachchadost.in/bangla/ ਸੱਚਾ ਦੋਸਤ ਨ੍ਯੂਸ https://sachchadost.in/punjabi/
शिवपुरी। 33 के.व्ही. पोहरी फीडर एवं 11 के.व्ही.झांसी तिराहा फीडर पर 07 मार्च को आवश्यक रखरखाव कार्य कराये जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 33 के.व्ही.पोहरी फीडर के बंद रहने से आज प्रातः 10 से शाम 05 बजे तक 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र पोहरी से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं उच्चदाव उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 11 के.व्ही.झांसी तिराहा फीडर पर आज प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक राजेश्वरी रोड, सावरकर कॉलोनी, महल कॉलोनी, कृष्णपुरम, तुलसी नगर, खेड़ापति कॉलोनी एवं आदर्श नगर से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।