जिला पंचायत सीईओ ने किया तहसील पिछोर के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
सच्चा दोस्त न्यूज़ को आप हिंदी के अतिरिक्त अब इंग्लिश, तेलुगु, मराठी, बांग्ला, गुजरती एवं पंजाबी भाषाओँ में भी खबर पढ़ सकते है अन्य भाषाओँ में खबर पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें Sachcha Dost News https://sachchadost.in/english सच्चा दोस्त बातम्या https://sachchadost.in/marathi/ సచ్చా దోస్త్ వార్తలు https://sachchadost.in/telugu/ સચ્ચા દોસ્ત સમાચાર https://sachchadost.in/gujarati/ সাচ্চা দোস্ত নিউজ https://sachchadost.in/bangla/ ਸੱਚਾ ਦੋਸਤ ਨ੍ਯੂਸ https://sachchadost.in/punjabi/
शिवपुरी। मध्यप्रदेश सरकार की मंशा के अनुरुप अंकुर महाअभियान को गति देने के लिये आज बुधवार को जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी ने तहसील पिछोर की ग्राम पंचायत बमना, ग्राम पंचायत सेमरी एवं रखौरा का भ्रमण किया।ग्राम पंचायत बमना में सभी को वायुदूत एप डाउनलोड कराने के साथ ही पौधारोपण किया। इसके पश्चात तालाब जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत सेमरी में जिला सीईओ द्वारा स्वयं एक पौधा रोपित कर ग्रामीणो को पौधे सौपे। साथ ही सभी हितग्राहियों को वायुदूत एप पर डाउनलोड करने के निर्देश दिये। इसके अलावा पिछोर में एसडीएम जे.पी.गुप्ता ने नवीन निर्मित एसडीएम कार्यालय नगर परिषद कार्यालय पर पौधारोपण का कार्य किया। इस अभियान के दौरान कार्य पालन यंत्री पान्डे, सीईओ पुष्पेंद्र व्यास, ए ई विनोद चितोडिया, बीसीपीएम ए.वाय.सोनपाल सिंह यादव, सरपंच, सचिव, जीआरएस एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।