चंद्रशेखर आजाद को भारत रत्न की मांग के साथ संग्राम फाउंडेशन मुंबई एवं भाबरा की टीम ने नगर में सहमति पत्र घर आजाद को पुष्पांजलि अर्पित की, सभी पार्टियों एवं प्रशासन ने भी मौजूदगी दर्ज कर शहीद को नमन किया……
जिला ब्यूरो चीफ अलीराजपुर……. 27 फरवरी 2022 आजाद बलिदान दिवस पर प्रति वर्ष अनुसार चंद्रशेखर आजाद जन्मस्थली पर मेले की तरह आयोजन एवं ढोल मांदल के साथ जुलूस निकालने की परंपरा रही है, आज सुबह प्रातः 7:30 दो दिवसीय प्रोग्राम में आजाद स्मृति मंदिर पर पधारे जय हिंद अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल सिंह एवं सचिव दीपक त्रिपाठी ने अपनी 15 सदस्य टीम के साथ चंद्रशेखर आजाद जी का दूध से अभिषेक कर पुष्प चक्र अर्पित किए पश्चात 8:30 बजे प्रभात फेरी नगर में निकाल कर आजाद स्मृति मंदिर से आजाद मैदान प्रतिमा तक जाकर नमन किया ,इसके 1 दिन पूर्व चंद्रशेखर आजाद नगर भाबरा में नगर वासियों को आजाद से संबंधित साहित्य बांटकर एवं भारत सरकार से श्री आजाद जी को उचित सम्मान के रूप में भारत रत्न प्रदान करने हेतु प्रत्येक परिवार से एक एक सहमति पत्र भरवाए गए एवं मांग के समर्थन में आवाज उठाई नगर के प्रत्यक समाज जनों ने स्वीकृति फार्म भरकर सहर्ष जमा किये।, तथा पश्चात नगर में ही स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय भेरुलाल जी जैन, तहसील चौराहे पर पुष्प चक्र के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किये, यहां से संपूर्ण टीम पटेलिया समाज के नेता एवं लगातार सात बार सरपंच रहे,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय परथीभाई जाधव को पुष्प चक्र एवं नमन किया उनके ग्राम रिंगोल जाकर ,वही जय हिंद अभियान में जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया जो जिले के ,सेनानियों एवं आजादी के संग्राम में सहयोगी को उचित स्थान एवं सम्मान दिलाने के लिए प्रयास करते रहेंगे।….. अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को सभी पार्टियों के द्वारा रैली निकालकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने की परंपरा में आज 11:00 बजे विशाल जुलूस के रूप में ढोल धमाकों के साथ कांग्रेश के विधायक मुकेश पटेल, पूर्व जिला अधक्ष महेश पटेल पंच सरपंच एवं कार्यकर्ताओं के साथ झंडे बैनर लेकर जुलूस के रूप में आजाद जी को नमन कर पुष्प अर्पण किया….., कुछ देर बाद कांग्रेस के ही झाबुआ से पधारे नेता विधायक श्री कांतिलाल भूरिया एवं पुत्र विक्रांत भूरिया झंडे बैनर के साथ जुलूस के रूप में आजाद मंदिर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पण किया,…. तय कार्यक्रम अनुसार जिले के प्रभारी मंत्री दोपहर 2:30 बजे चंद्रशेखर आजाद नगर पहुंचे यहां प्रशासन ने उनकी अगवानी के साथ आजाद ग्राउंड से ढोल धमाके एवं झंडे जुलूस के साथ जुलूस में जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्ती गांव, प्रदेश भाजपा से पधारे भगवानदास सबनानी जी, विधायक श्रीमती सुलोचना रावत जी, पूर्व विधायक माधो सिंह डावर जी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष वकील सिंह ठकराला पूर्व जिलाध्यक्ष किशोर भाई शाह आदि कार्यकर्ता एवं भाजपा नेताओं के साथ आजाद स्मृति मंदिर पहुंच पुष्पांजलि अर्पण की। वही हिंदू जनजाति युवा मंच के दिलीप जी चौहान साथियों के साथ पहुंच कर आजाद जी को नमन किया इसी कड़ी में पत्रकारों ने तथा आदिवासी जनजाति संगठनों, कर्मचारी संगठनों ने भी श्री चंद्रशेखर आजाद जी को बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह भी चंद्रशेखर आजाद नगर में मौजूद रहे एवं पुष्पांजलि अर्पण किया।