आगामी नेशनल लोक अदालत को सफल बनाए जाने हेतु बैठक आयोजित
सह.सम्पादक अतुल जैन की रिपोर्ट
सच्चा दोस्त न्यूज़ को आप हिंदी के अतिरिक्त अब इंग्लिश, तेलुगु, मराठी, बांग्ला, गुजरती एवं पंजाबी भाषाओँ में भी खबर पढ़ सकते है अन्य भाषाओँ में खबर पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें Sachcha Dost News https://sachchadost.in/english सच्चा दोस्त बातम्या https://sachchadost.in/marathi/ సచ్చా దోస్త్ వార్తలు https://sachchadost.in/telugu/ સચ્ચા દોસ્ત સમાચાર https://sachchadost.in/gujarati/ সাচ্চা দোস্ত নিউজ https://sachchadost.in/bangla/ ਸੱਚਾ ਦੋਸਤ ਨ੍ਯੂਸ https://sachchadost.in/punjabi/
शिवपुरी। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विनोद कुमार की अध्यक्षता में आगामी 12 मार्च को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती अर्चना सिंह, सीजेएम श्री पवन शंखवार, जिला बार एसोसिएशन शिवपुरी के अध्यक्ष श्री शैलेंद्र समाधिया, सचिव श्री पंकज आहूजा एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
प्रधान जिला न्यायाधीश श्री विनोद कुमार द्वारा अधिवक्ताओं से आव्हान किया गया कि पूर्व लोक अदालतों की तरह ही आगामी नेशनल लोक अदालत को सफल बनाए जाने में सहयोग प्रदान करें तथा अन्य अधिवक्ता साथियों को भी इस हेतु प्रोत्साहित करें। बैठक में विगत नेशनल लोक अदालत 11 दिसंबर 2021 को सफल बनाए जाने में सर्वाधिक योगदान दिए जाने वाले अधिवक्ताओं में श्री दिलीप गोयल, श्री आलोक श्रीवास्तव एवं श्री गजेंद्र यादव प्रमुख रहे। जिन्होंने सबसे अधिक प्रकरणों को नेशनल लोक अदालत में प्रस्तुत किया एवं निराकरण करवाया। उन्हें कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।