विदेशी मुद्राओं की ई-नीलामी 10 मार्च को :- टी टी डी

तिरुपति, 22 फरवरी 2022
सच्चा दोस्त न्यूज़ को आप हिंदी के अतिरिक्त अब इंग्लिश, तेलुगु, मराठी, बांग्ला, गुजरती एवं पंजाबी भाषाओँ में भी खबर पढ़ सकते है अन्य भाषाओँ में खबर पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें Sachcha Dost News https://sachchadost.in/english सच्चा दोस्त बातम्या https://sachchadost.in/marathi/ సచ్చా దోస్త్ వార్తలు https://sachchadost.in/telugu/ સચ્ચા દોસ્ત સમાચાર https://sachchadost.in/gujarati/ সাচ্চা দোস্ত নিউজ https://sachchadost.in/bangla/ ਸੱਚਾ ਦੋਸਤ ਨ੍ਯੂਸ https://sachchadost.in/punjabi/
विदेशी मुद्राओं की ई-नीलामी 10 मार्च को
श्रद्धालुओं द्वारा थिरुमाला श्रीवास्तव को उपहार में दिए गए यूएसए और मलेशिया के सिक्कों की नीलामी 10 मार्च को की जाएगी। मलेशियाई सिक्कों के लिए नीलामी सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और यूएसए के सिक्कों के लिए दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
अन्य विवरण के लिए मार्केटिंग
विभाग के महाप्रबंधक (नीलामी) कार्यालय समय के दौरान 0877-2264429 पर या राज्य सरकार के पोर्टल www.konugolu.ap.gov.in या www.tirumala.org वेबसाइट पर अपने कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।