गणतंत्र दिवस पर नगर में कई स्थानों पर हुआ ध्वजारोहण
शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय पर कुमट ने किया ध्वजा रोहण
सच्चा दोस्त न्यूज़ को आप हिंदी के अतिरिक्त अब इंग्लिश, तेलुगु, मराठी, बांग्ला, गुजरती एवं पंजाबी भाषाओँ में भी खबर पढ़ सकते है अन्य भाषाओँ में खबर पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें Sachcha Dost News https://sachchadost.in/english सच्चा दोस्त बातम्या https://sachchadost.in/marathi/ సచ్చా దోస్త్ వార్తలు https://sachchadost.in/telugu/ સચ્ચા દોસ્ત સમાચાર https://sachchadost.in/gujarati/ সাচ্চা দোস্ত নিউজ https://sachchadost.in/bangla/ ਸੱਚਾ ਦੋਸਤ ਨ੍ਯੂਸ https://sachchadost.in/punjabi/
झकनावदा (निप्र)- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झकनावदा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झकनावदा, सीसीबी बैंक, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पशु चिकित्सालय, सरस्वती शिशु मंदिर एवं कई प्राइवेट संस्थाओं पर ध्वजारोहण किया गया।उसी क्रम से शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय झकनावदा पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमट (जैन) के द्वारा शासन द्वारा जारी की गाइड लाइन का पालन करते हुए सर्व प्रथम मां सरस्वती की तस्वीर पर पुष्पमाला चढ़ाकर सरस्वती पूजन की एवं द्वीप प्रवज्जलित किया। एवं बाद में ध्वजा रोहन किया गया। बाद स्कूल प्रभारी श्रीमती रंजना बरफा,श्रीमति ज्योति गहलोत,श्रीमती रंजना भाभर,अंजू चोयल,पुनीबाई चारण,लक्ष्मण बरफा उपस्थित थे।बाद सभी ने राष्ट्रीय ध्वज वंदन कर राष्ट्रगान गाया एवं भारत माता की जय के जयकारे लगाए।इस अवसर पर स्कूल परिसर में सुंदर रागोली भी बनाई गई।
