Monday, December 1

यात्री ध्यान दें! झांसी से गुजरने वाली कई ट्रेनें दिसंबर में रद्द, रेलवे ने जारी की सूची

झांसी। दिसंबर माह में झांसी से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। ग्वालियर–बरौनी रूट पर चलने वाली विशेष ट्रेनों के साथ ही झांसी–मानिकपुर रेलखंड पर दोहरीकरण और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। रेलवे ने यात्रियों से यात्रा से पहले समय सारणी अवश्य जांचने की अपील की है।

ग्वालियर–बरौनी स्पेशल ट्रेनें रद्द

  • 04137 ग्वालियर–बरौनी स्पेशल
    बुधवार और रविवार को चलने वाली यह ट्रेन 3 से 28 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
  • 04138 बरौनी–ग्वालियर स्पेशल
    गुरुवार और सोमवार को चलने वाली यह ट्रेन 4 से 29 दिसंबर तक रद्द रहेगी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, “अपरिहार्य कारणों से इन ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से बंद किया गया है।”

दोहरीकरण कार्य से कई ट्रेनें रद्द

झांसी–मानिकपुर सेक्शन पर खुरहंड–डिंगवाही–बांदा स्टेशनों के बीच दोहरीकरण और नॉन-इंटरलॉकिंग के चलते निम्नलिखित ट्रेनें रद्द रहेंगी—

11 दिसंबर को रद्द:

  • 11801 ग्वालियर–प्रयागराज
  • 11802 प्रयागराज–ग्वालियर
  • 14109 चित्रकूटधाम कर्वी–कानपुर सेंट्रल
  • 14110 कानपुर सेंट्रल–चित्रकूटधाम कर्वी
  • 64613 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी–बांदा
  • 64614 बांदा–वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी

5 से 11 दिसंबर तक रद्द:

  • 64601 मानिकपुर–कानपुर सेंट्रल
  • 64602 कानपुर सेंट्रल–मानिकपुर

रेलवे की अपील

उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि “अलग-अलग कारणों से दिसंबर माह में कई ट्रेनों का संचालन रद्द और रेग्यूलेट रहेगा। यात्री अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले ट्रेन की अद्यतन स्थिति अवश्य जांच लें।”

Leave a Reply