
नागदा। (एसडी न्यूज़ एजेंसी)
संरक्षक नरेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि 21 से 26 फरवरी तक आयोजित शिव महोत्सव भव्य और श्रद्धा भाव से संपन्न हुआ। इस आयोजन में प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए गए।
कार्यक्रम के तहत –
- 21 फरवरी को महादेव अभिषेक और शिव नाम संकीर्तन हुआ।
- 22 फरवरी को शिवपुराण कथा और भजन संध्या आयोजित की गई।
- 23 फरवरी को रुद्राभिषेक एवं रात्रि जागरण का आयोजन हुआ।
- 24 फरवरी को शिव तांडव स्तोत्र पाठ और महाप्रसाद वितरण किया गया।
- 25 फरवरी को शिव विवाह महोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
- 26 फरवरी को भव्य शिव बारात शाम 6 बजे नगर में निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
इस आयोजन में रात्रि 8 से 11 बजे तक अभिषेक और दोपहर 1 से 3 बजे तक विशेष अनुष्ठान किए गए। नगरवासियों ने पूरे आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया और भगवान शिव की भक्ति में लीन हुए।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विशेष कार्यक्रम, क्वांटम कंप्यूटिंग पर हुई चर्चा
नागदा। (एसडी न्यूज़ एजेंसी)
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 की थीम “विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना” के तहत शासकीय महाविद्यालय, नागदा में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर भौतिकी विभाग के प्रोफेसर डॉ. केसी मिश्रा ने क्वांटम कंप्यूटिंग पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि क्वांटम कंप्यूटर पारंपरिक कंप्यूटरों की तुलना में अधिक तेज और शक्तिशाली होते हैं। क्वांटम सुपरपोजीशन और एंटैंगलमेंट जैसी विशेषताओं के कारण ये जटिल गणनाएँ तुरंत कर सकते हैं।
डॉ. मिश्रा ने बताया कि भारत सरकार का “राष्ट्रीय क्वांटम मिशन” इस क्षेत्र में अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देगा, जिसके लिए 6003.65 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि संयुक्त राष्ट्र ने 2025 को “क्वांटम विज्ञान और प्रौद्योगिकी का अंतरराष्ट्रीय वर्ष” घोषित किया है।
इसके बाद, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रेड्डी ने अपने उद्बोधन में वैज्ञानिक विकास और सामाजिक समरसता पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रो. डॉ. सविता मरमट ने व्यक्त किया।
अभिव्यक्ति विचार मंच ने काव्य प्रतियोगिता की प्रविष्टि तिथि 8 मार्च तक बढ़ाई
नागदा। (एसडी न्यूज़ एजेंसी)
नगर की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था “अभिव्यक्ति विचार मंच” के वार्षिक समारोह के तहत “पिता है तो सब कुछ है” विषय पर आयोजित काव्य प्रतियोगिता की प्रविष्टियाँ जमा करने की अंतिम तिथि 8 मार्च तक बढ़ा दी गई है।
मंच अध्यक्ष प्रफुल्ल शुक्ला और सचिव श्रीमती प्रीति कमलेश जायसवाल ने बताया कि इस वर्ष मंच अपनी 20वीं वर्षगांठ भव्य रूप में मनाने की तैयारी कर रहा है।
प्रतियोगिता के नियम:
- कविता 16 पंक्तियों से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- कविता स्वरचित, मौलिक, अप्रकाशित एवं अप्रसारित होनी चाहिए।
- प्रतिभागी 8 मार्च शाम 5 बजे तक व्हाट्सएप नंबर 90390 32955 पर प्रविष्टियाँ भेज सकते हैं या आदित्य विद्या मंदिर स्कूल कार्यालय, पाल्या रोड में जमा कर सकते हैं।
विजेताओं को मंच के वार्षिक समारोह में सम्मानित किया जाएगा, साथ ही 15 से अधिक राष्ट्रीय प्रतिभागियों को “अभिव्यक्ति पुरस्कार” से नवाजा जाएगा।
सामाजिक नारी संगठन का फाग उत्सव 2 मार्च को
नागदा। (एसडी न्यूज़ एजेंसी)
सामाजिक नारी संगठन, नागदा द्वारा फाग उत्सव का आयोजन 2 मार्च, रविवार को दोपहर 2 बजे, पाल्या रोड पर किया जाएगा।
संयोजक सीमा सारस्वत ने बताया कि इस अवसर पर राधाकृष्ण संग फूलों की होली खेली जाएगी। महिलाओं के लिए पीली साड़ी ड्रेस कोड रखा गया है।
इस आयोजन को सफल बनाने में नागेश्वरी पाल, माया कछावा, मधु प्रजापत, नीता पोरवाल, अनिता चौहान, राजकुमारी चौरसिया, ममता पांचाल का विशेष सहयोग रहेगा। आयोजन की सफलता के लिए शकुंतला मकवाना, सरोज मकवाना, विद्या अग्रवाल, रितु अरोड़ा, राखी सेठिया, जयश्री पांचाल, सीमा बिफोर, किरण रघुवंशी, आशा पोरवाल, प्रेमलता परमार, अन्नपूर्णा शर्मा ने नगर की महिलाओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।
रंग पंचमी पर 19 मार्च को निकलेगी भव्य महागेर
नागदा। (एसडी न्यूज़ एजेंसी)
सर्व समाज एवं किराना व्यापारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में रंग पंचमी महागेर 19 मार्च, बुधवार को नगर में धूमधाम से निकाली जाएगी।
गुरुवार को माहेश्वरी भवन, जवाहर मार्ग में आयोजित बैठक में सर्व समाज के गणमान्य नागरिकों और सामाजिक संगठनों की सहमति से यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी गोपाल सलूजा ने की।
महागेर को आकर्षक और भव्य बनाने के लिए एक संयोजक समिति गठित की गई, जिसमें –
- जगदीश मेहता
- शरद जैन
- गोपाल सलूजा
- राजा कर्णावत
- प्रशांत राठी
- हर्षित नागदा
- अंकित सेठिया
को शामिल किया गया।
बैठक में विशेष रूप से राघवेंद्र वल्लभ व्यास, नरेंद्र राठी, बद्रीलाल पोरवाल, मनोज राठी, कमलेश जायसवाल, महेंद्र राठौर, अशोक बिसानी, सुरेंद्र कांकरिया, रमेश जैन, घनश्याम राठी, आशीष जैन, आनंद सेठिया, किशोर सेठिया, किरण पोरवाल, मयूर राठौर सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
महागेर में सांस्कृतिक झांकियां, ढोल-नगाड़े, गुलाल की बौछारें और पारंपरिक उत्सव के रंग देखने को मिलेंगे। समिति ने नगरवासियों से इस ऐतिहासिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।
बैठक का संचालन व्यापारी संघ प्रवक्ता टीटी पोरवाल ने किया और आभार महेंद्र राठौर ने व्यक्त किया।