इंदौर : कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी के आदेश एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री मनीष खरे के निर्देशानुसार इंदौर जिले में नशे का अवैध विक्रय करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई जारी है।
इसी सिलसिले में नियंत्रण कक्ष प्रभारी राजीव मुदगल एवं उडन दस्ता प्रभारी अनिल माथुर एडीईओ के मार्गदर्शन में अल सुबह 5 बजे सामूहिक गस्त दौरान जिले के समस्त वृत प्रभारियों द्वारा अवैध रूप से भांग विक्रय करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की गई। वृत राजमौहल्ला उप निरीक्षक निलेश नेमा के द्वारा (1) प्रभुलाल शर्मा निवासी इंदिरा नगर के कब्जे से एक भांग पीसने की मशीन,40 किलोग्राम गीली भांग, 30 किलोग्राम सूखी भांग जप्त की। (2) लक्ष्मीनारायण निवासी बडे गणपति इन्दौर08 किलोग्राम सूखी भांगजप्त(3) शांतिबाई निवासी तंबोली बावला के कब्जे से 12 किलोग्राम सूखी भांग जप्त की गई। वृत आतंरिक 01 के उप निरीक्षक नितिन आशापुरे द्वारा सन्नी पिता सत्यनारायण यादव रामबाग के कब्जे से 55 किलोग्राम गीली भांग एवं भांग पीसने की मशीन और पारस पिता रमेश गौड निवासी भोई मौहल्ला से 25 किलोग्राम सूखी भांग वृत भोई मौहल्ला उप निरीक्षक मनमोहन शर्मा के द्वारा राजेश ठाकुर परदेशीपुरा से 45 किलोग्राम गीली भांग और सुनील पिता हीरा लाल निवासी इंदिरा नगर के कब्जे से 35 किलोग्राम गीली भांग जप्त कर सभी आरोपीगणों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1), के तहत कायम किए गए। जप्त मुद्देमाल एवं मशीनों की कीमत लगभग 2 लाख 13 हजार रूपये है। आबकारी व्दारा इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।