
उज्जैन, 01 मार्च 2025 (SD News Agency)। शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय में तीन दिवसीय स्नेह सम्मेलन “तरंग-2025” का भव्य उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलगुरु डॉ. अर्पण भारद्वाज एवं विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा उज्जैन संभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ. एच.एल. अनिजवाल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना गुप्ता ने की।
उद्घाटन समारोह में छात्राओं को संबोधित करते हुए कुलगुरु डॉ. अर्पण भारद्वाज ने कहा, “जीवन तरंग के समान है। जिस प्रकार तरंगों में उतार-चढ़ाव होते हैं, उसी प्रकार जीवन भी उतार-चढ़ाव से भरा होता है। हमें इसे हमेशा हंसते हुए बिताना चाहिए।”
इस अवसर पर अतिरिक्त संचालक डॉ. एच.एल. अनिजवाल ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “आप अपने उत्साह को हमेशा बनाए रखें और हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें।” वहीं, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना गुप्ता ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि “स्नेह सम्मेलन छात्राओं की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता है। सभी छात्राओं को इसका लाभ उठाना चाहिए और प्रतियोगिताओं में दिखाए गए उत्साह को परीक्षाओं में भी लगन और परिश्रम से जारी रखना चाहिए।”
प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित
कार्यक्रम के दौरान जनजातीय गौरव के जननायकों पर केंद्रित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। प्रदर्शनी की विस्तृत जानकारी श्री मुकेश वास्केल ने दी। इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं –
🔹 फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
- प्रथम स्थान – कु. सुहानी तिलचोपिया
- द्वितीय स्थान – कु. कनक पांडेय
- तृतीय स्थान – कु. आकांक्षा चौकसे
🔹 केश सज्जा प्रतियोगिता
- प्रथम स्थान – कु. पायल सिसोदिया
- द्वितीय स्थान – कु. अंजली दुबे
- तृतीय स्थान – कु. आयुषी रावल
🔹 मेहंदी प्रतियोगिता
- प्रथम स्थान – कु. साजिया कुरैशी
- द्वितीय स्थान – कु. वंशिका चौधरी
- तृतीय स्थान – कु. अनुराधा शर्मा
🔹 वाद्य यंत्र वादन प्रतियोगिता
- प्रथम स्थान – कु. भामिनी शर्मा
- द्वितीय स्थान – कु. सारा कुरैशी
- तृतीय स्थान – कु. पलक बेलिया एवं अंजली दुबे
🔹 एकल नृत्य एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता
छात्रा दिवस के अवसर पर एकल नृत्य एवं समूह नृत्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
पीएम इंटर्नशिप योजना की जानकारी
कार्यक्रम में डॉ. अंजना बुंदेला ने पीपीटी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की जानकारी छात्राओं को दी। इस दौरान उन्होंने योजना के लाभ और इसके आवेदन प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम संचालन एवं समापन
कार्यक्रम का संचालन कुमारी दीपांशी उपाध्याय ने किया। अतिथि परिचय एवं आभार छात्र संघ प्रभारी डॉ. अरुणा दुबे ने व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के समस्त सदस्य एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।
Discover more from SD NEWS AGENCY
Subscribe to get the latest posts sent to your email.