
भोपाल, 01 मार्च 2025 (SD News Agency)। प्रदेश में फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया तेजी से जारी है, जिसमें अब तक 55 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष किसानों की फार्मर आईडी शीघ्रता से तैयार करने के निर्देश तहसीलदार, राजस्व निरीक्षकों एवं पटवारियों को दिए गए हैं।
ग्राम स्तर पर राजस्व विभाग द्वारा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जहां किसान अपनी फार्मर आईडी बनवा सकते हैं। इन शिविरों की सतत निगरानी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों द्वारा की जा रही है। फार्मर रजिस्ट्री पोर्टल पर पीएम किसान आईडी के अनुसार लंबित हितग्राहियों की सूची उपलब्ध कराई गई है, जिससे तेजी से फार्मर आईडी बनाने की प्रक्रिया पूरी की जा सके।
इस कार्य को अभियान के रूप में मार्च 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि पात्र किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके और उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
भीकनगांव में वृहद रोजगार मेले का आयोजन, 275 युवाओं को मिला रोजगार
खरगोन, 01 मार्च 2025 (SD News Agency)। जिले के जननायक टंट्या मामा शासकीय कॉलेज भीकनगांव में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस मेले में भीकनगांव, झिरन्या और गोगावा विकासखंडों के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष बापू सिंह परिहार रहे, जबकि अन्य अतिथियों में जनपद उपाध्यक्ष दिनेश जायसवाल, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष हरीश शर्मा, प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार एवं जनपद सदस्य शांतिलाल मुकाती शामिल रहे।
इस मेले में 498 बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया, जिनमें –
- भीकनगांव विकासखंड से 224
- गोगावा विकासखंड से 130
- झिरन्या विकासखंड से 132
- अन्य विकासखंडों से 12 युवा
08 प्रतिष्ठित कंपनियों ने मेले में भाग लिया, जिनमें वेल्सन फर्टिलाइजर प्रा. लि. इंदौर, भारतीय जीवन बीमा निगम, शिव शक्ति एग्रोटेक, मदर्सन सेमी वायरिंग इंडिया, आरसेटी खरगोन, परफेक्ट सॉल्यूशन पीथमपुर, नवभारत फर्टिलाइजर एवं ICEI DDUGKY इंदौर प्रमुख रूप से शामिल रहीं।
रोजगार मेले के माध्यम से 275 बेरोजगार युवक-युवतियों का चयन किया गया। कार्यक्रम में अजीविका मिशन जिला प्रबंधक श्रीमती रीना गुप्ता, सहायक जिला प्रबंधक श्रीमती शिवकन्या सिसोदिया सहित विभिन्न अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री सतीश यादव ने किया एवं आभार श्री गजेन्द्र राठौर ने व्यक्त किया।
Discover more from SD NEWS AGENCY
Subscribe to get the latest posts sent to your email.