
अलीराजपुर जिले के बोरी थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ी सुडी में 9 मार्च 2023 को फरियादी हेमन्त परिहार के साथ लूट की वारदात हुई थी। जिसका आज एसडीओपी कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसआर सेंगर ने खुलासा किया। और बताया कि फरियादी हेमन्त परिहार निवासी उदयगढ़ बोरी से 3 लाख 16, 700 रुपये लेकर बाइक से निकला था। जिसे अज्ञात 2 बदमाषों ने पीछा किया और ग्राम बड़ी सुडि में फरियादी को धक्का देकर बाइक गिरा दी। और उसके पास से 3,16,700 रुपये ओर बाइक की चाबी निकाल कर पेंट की जेब से 4000 रुपये नगद, पर्स, मोबाईल लेकर भाग गए। घटना की जानकारी फरियादी ने उसके भाई को दी, फरियादी की सूचना पर पुलिस ने धारा 394 भादवी का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। आज दिंनाक 19 मार्च को 2 आरोपियों निवासी कंदवाल को पकड़ कर पूछताछ करने पर उसने बताया कि घटना में दो अन्य व्यक्ति भी सामिल थे। जिस व्यापारी के यहाँ फरियादी पेमंट लेने गया था। उसी ने लूट की योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया था। ओर चारो ने रुपये बाट लिए थे पुलिस ने गिरफ्तार 3 आरोपियों से 1 लाख 91 हजार बरामद कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। बाकी एक आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को पुरूस्कृत करने की घोषणा की।