
बेलगाम : लायंस क्लब ऑफ़ बेलगाम व् आल इंडिया जैन युथ फेडरेशन महावीर लिंब सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में कृत्रिम पाँव शिविर आयोजनार्थ कन्नडा साहित्य परिषद् भवन में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया, पत्रकार वार्ता को सम्भोदित करते हुए लायंस क्लब बेलगाम के अध्यक्ष रविंद्र काकाती ने कहा की क्लब अनेक सामाजिक सेवाओं को करते हुए 60 वे वर्ष में प्रवेश कर रहा है इसी के मद्देनजर महावीर लिंब सेंटर के साथ मिलकर दिव्यांग सेवार्थ कृत्रिम पाँव शिब्ववीर का आयोजन रखा गया है, पत्रकारों को सम्बोदित करते हुए आल इंडिया जैन युथ फेडरेशन महावीर लिंब सेंटर के संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र सिंघी ने कहा की मानव सेवार्थ आयोजित इस शिविर के पूर्व दिव्यांगों को अपना पंजीकरण करवाने हेतु लायन क्लब के अध्यक्ष रवींन्द्र काकती को मोबाइल नो 9964247171 पर सम्पर्क कर पंजीकरण करवा सकते है, पंजीकरण के पश्चात दिव्यांगों का माप चौक लिया जायेगा और जरुरतमंदो को कृत्रिमपाव प्रदान किये जायेंगे, सिंघी ने कहा की इस शिविर के माध्यम से 100 से ज्यादा दिव्यांग लाभान्वित होंगे, लिंब सेंटर चेयरमैन गौतम गोलेछा ने कहा की महावीर लिंब सेंटर पिछले 25 वर्षो से अनवरत दिव्यांग सेवा के कार्य में लगा हुआ जिसके अंतर्गत लगभग 45000 से ज्यादा दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ -पाँव प्रदान किये गए है, इस दौरान महावीर लिंब सेंटर के चेयरमैन गौतम गोलेछा, कन्वीनर सुभाष चन्द्रा डंक, लायन क्लब के कार्यदर्शी श्रीधर उप्पिन, कार्यक्रम चेयरमैन उदय वाडवी सहित अन्य उपस्थित थे