
इंदौर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महू में आयोजित कांग्रेस की जय भीम, जय बापू और संविधान रैली में शामिल हुए कांग्रेस नेताओं पर तीखा हमला बोला। सीएम मोहन ने कहा कि राहुल गांधी अपनी राजनीति की दुकान को मोहब्बत की दुकान बताकर समाज में नफरत फैलाने का सामान बेच रहे हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं को भी यही झूठ सिखा रहे हैं।
देश को बांटने का एजेंडा: सीएम मोहन
सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी का दोगला रवैया जनता अच्छी तरह से समझ चुकी है और उनके बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की रैली झूठ फैलाने, समाज को बांटने और सनातन धर्म का अपमान करने का प्रयास करती है। सीएम मोहन ने कहा, “कांग्रेस महात्मा गांधी, संविधान और बाबा साहब के नाम पर देश को बांटने का एजेंडा चला रही है। नकली गांधी असली गांधी के विचारों का अपमान कर रहे हैं।”
‘बाबा साहब सिर्फ राजनीति के औजार’
सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी महात्मा गांधी, संविधान और बाबा साहब अंबेडकर का नाम सिर्फ राजनीति के औजार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने आजादी के बाद न तो महात्मा गांधी के विचारों की कद्र की, न संविधान का सम्मान किया, और न ही बाबा साहब के सिद्धांतों पर आस्था रखी।
70 सालों में क्या किया?
सीएम ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी को यह बताना चाहिए कि कांग्रेस की सरकारों ने आजादी के बाद गरीबों, पिछड़ों और आदिवासियों के लिए क्या किया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने हमेशा गरीबी मिटाने का नारा दिया, लेकिन गरीबों के लिए कभी कुछ ठोस नहीं किया।” उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को गरीबों, पिछड़ों और आदिवासियों का सबसे बड़ा हमदर्द बताते हुए कहा कि भाजपा का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति का कल्याण करना है, जो कांग्रेस के खोखले नारों से बहुत अलग है।
Discover more from SD NEWS AGENCY
Subscribe to get the latest posts sent to your email.