


मुख्यमंत्री जी ने लाडली बहना फार्म को लेकर कलेक्ट्रेट से फीडबैक लिया , अलीराजपुर जिले में 1लाख 625 बहनों को
हर महीने की 10 तारीख को बहनों के खाते में 1000 रुपए उनके खाते में डालने की बात
कही ,
मुख्यमंत्री ने अपने आप को सौभाग्यशाली कहां और बताया कि मेरी लाखों बहने हैं जिन की सेवा करने का मुझे सौभाग्य मिल रहा है.
मुख्यमंत्री को मंच पर लाडली बहनों द्वारा 70 फीट की राखी भेंट की गई ,
जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने1 जून से नई योजना मुख्यमंत्री कौशल योजना शुरू करने की बात कही, उन्होंने कांग्रेस को जनता की चिंता नहीं करने और झूठ बोलने वाली और विकास नहीं करने वाली पार्टी और ठगनाथ बताया , मुख्यमंत्री ने जनता को मोदी जी के साथ और प्रदेश की भाजपा के साथ चलने की बात कही वहीं उन्होंनेअलीराजपुर जिले में नर्मदा का जल लाने की बात कही ,जोबट के सिविल हॉस्पिटल का नाम अब छीतू किराड़ के नाम से जाने जाने की बात कही , बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के कांतिलाल भूरिया के कथन पर मुख्यमंत्री ने कहा की बजरंग दल पर कौन प्रतिबंध लगा सकता है बजरंग दल एक राष्ट्रवादी संगठन है और कुछ लोग निहित स्वार्थ के कारण राष्ट्रवादी संगठनों का विरोध करते हैं