
झकनावदा – जिला पुलिस कप्तान अगम जैन के निर्देशानुसार एवं पेटलावद एसडीओपी सुश्री सोनू डावर एवं रायपुरिया थाना प्रभारी राजकुमार कुंसारिया के मार्गदर्शन चलाए जा रहे अवैध नशीले पेयजल अभियान के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है । उसके अंतर्गत तारखेडी हाट बाजार में 18 अप्रैल मंगलवार को तारखेड़ी हाट में अवैध रूप से एक पुरुष ताड़ी बेच रहा था । उक्त जानकारी प्राप्त होते ही चौकी प्रभारी गोवर्धन सिंह मावी, आरक्षक पंकज राजावत, आरक्षक महेंद्र चौहान मौके पर पहुंचे जहां ताड़ी विक्रेता की 10 लीटर करीब ताडी सहित सामग्री जप्त कर झकनावदा पुलिस चौकी पर लाया गया। तो वही रास्ते में आते वक्त धतुरिया फाटे के समीप एक महिला विक्रेता ताड़ी बेच रही थी उससे भी 10 लीटर करीब ताड़ी जप्त की व दोनो ही ताड़ी विक्रेता के विरुद्ध पुलिस कार्यवाही की गई।

