
इस स्थाई वारंटी पर 3 हजार का पुरस्कार भी रखा गया था
झकनावदा – पिछले कई वर्षों से रायपुरिया में एक घटना को अंजाम देने वाले स्थाई फरार वारंटी बालू पिता रतन डामोर (भील) उम्र 25 वर्ष निवासी इमलीपाड़ा थाना राजोद जिला धार को जिला पुलिस कप्तान अगम जैन के निर्देशानुसार एसडीओपी सुश्री सोनू डावर के मार्गदर्शन में रायपुरिया टीआई राजकुमार कुंसारिया के नेतृत्व में झकनावदा चौकी प्रभारी गोवर्धन सिंह मावी ने एक टीम गठित की। जिसमें स्थाई फरार वारंटी को हैंड कांस्टेबल महेंद्र चौहान, आरक्षक जितेश डावर, आरक्षक रघुसिंह ने सफलतापूर्वक को धर दबोचा। इस फरारी वारंटी पर 3 हजार का इनाम भी रखा गया था।
