
जिला ब्यूरो चीफ विजय जैन अलीराजपुर…….. यह चित्र है अलीराजपुर से दाहोद गुजरात को जाने वाले अंतर राज्य मार्ग पर चंद्रशेखर आजाद नगर से लगभग 15 किलोमीटर दूर सेजवाड़ा बॉर्डर का , वाहन चालक रोड से नीचे साइड पट्टी पर गाड़ी चलाने को मजबूर हो रहा है….. सच्चा दोस्त न्यूज़ नेटवर्क ने पिछले वर्ष कुछ गड्ढों के फोटो के साथ न्यूज़ प्रकाशित की थी जिसका असर हुआ 8 दिनों में उन विशाल गड्ढों को चिन्हित कर दुर्घटना रहित बनाकर कुछ राहत दी, जिम्मेदारों को धन्यवाद,लेकिन उसी समय पर इस 15 किलोमीटर मार्ग में मात्र 10 से 12 जगह विभाग और ध्यान दें लेता तो इन छोटे गड्ढों को जो सने सेन विकसित हो रहे थे एवं सड़क बाधापूर्ण हो रही थी को बचाया जा सकता था। खैर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जन्मस्थली से होकर निकलने वाले इस अंतर राज्य मार्ग एवं इस नगर के जनमानस को आवागमन हेतु शायद अब दाहोद अलीराजपुर को लिंक करने वाली रेल मार्ग के लिए मांग व जनसमर्थन करना होगा या प्रस्तावित नए चौड़ीकरण का इंतजार होगा, क्योंकि अक्टूबर से दाहोद से गरबाडा तक मार्ग चौड़ीकरण 90% पूर्ण हो चुका है एवं वहां पर यातायात सुगम ता से चल रहा है यहां भी जनता इसी उम्मीद में है। परंतु फिलहाल अंतर राज्य दाहोद मार्ग के कुछ हिस्से में बड़े हो चुके गड्ढों को अगर समय पर मामूली बंदोबस्त के द्वारा सही किया जाए तो सड़क 1 वर्ष तक और ओर जीवित रह सकती है एवं यातायात सुगम रहेगा। वहीं सड़क पर वाहनों का भारी दबाव रहता है गति अवरोधक काफी संख्या में होने से एवं सड़क सुरक्षा के नियमों के विपरीत इन गति अवरोधों को अब निश्चित पैमाने के अनुरूप किया जाए क्योंकि ज्यादा जंप करने से वाहन चालक का संतुलन बिगड़ जाता है, जहां आवश्यक है वहां सही पैमाने पर गति अवरोधक बनाकर सड़क सुरक्षा का ध्यान रखा जाए, इस मार्ग पर स्टेट कालीन सड़क के दोनों किनारों पर फलदार आम के वृक्ष थे जिसमें से कुछ पेड़ों पर आम की बहार आ चुकी है लेकिन कई सैकड़ों पेड़ अब दिखाई नहीं देते। सेजा वाड़ा घाट से चौकी तक साइट पट्टी डेंजर जोन में है एवं जिम्मेदार मामूली खर्च एवं पैच वर्क से इस रोड एवं जनता को आवागमन सुगम ता के साथ प्रदान कर सकता है। आजाद नगर बस स्टैंड पर यातायात अव्यवस्था को लेकर व यात्री प्रतिक्षालयसुविधा हेतु बार बार पत्रकारों को रोज लिखना पड़ रहा है। आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए समय के साथ जनता की आवाज।
