
हर्षोल्लास से मनाया प्रभु श्री महावीर स्वामी जन्मकल्याणक
नगर में निकला प्रभु महावीर का वरघोड़ा- शोभायात्रा
कुक्षी – नगर में मंगलवार को 24वे तीर्थंकर भगवान महावीर प्रभु के जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रातः से नगर में महात्मा गांधी मार्ग पर स्थित महावीर स्वामी मंदिर में पक्षाल व पूजन के लिए भक्तजन पधारे । मंदिर जी मे फूलो से भव्य साज सज्जा की गई ।
पश्चात बड़े मंदिर से भगवान महावीर प्रभु का समाज जन द्वारा वरघोड़ा निकला जिसका आयोजन कांजी शा गुलाब चंद जी की स्मृति में विगत 50 वर्षों से अनवरत किया जा रहा है समाज जन ने अपने घर के सामने गंहुली कर प्रतिमा को अक्षतो से वधाया । वरघोड़ा महात्मा गांधी मार्ग से प्रारम्भ हो कर सुतार मोहल्ला , सोनी मोहल्ला , धान मंडी, मंगलवारीया, पाटीदार मोहल्ला , दाताहरी चोक ,कचहरी चोक होते हुवे पुनः महात्मा गांधी मार्ग मुख्य बाजार पर स्थित बड़े उपाश्रय पर वरघोड़ा का समापन हुआ। जैन श्री संघ के अध्यक्ष श्री मनोहर लाल जी पुराणिक ने जन्मकल्याणक महोत्सव अवसर पर गुणानुवाद में कहा कि प्रभु के जीवन दर्शन में अहिंसा,अपरिग्रह, अस्तेय, वर्तमान को प्रेरणा देता है वर्तमान को उक्त सिद्धांतो के परिपालन अति आवश्यकता है। देश के वर्तमान हालात में अहिंसा का दौर, विगत कोरोना काल मे जीवन मूल्य का आभाष प्रभु के सिद्धांतो को स्वसिद्ध करते है। मीडिया प्रभारी स्वस्तिक जैन ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव पर तालनपुर तीर्थ ट्रस्ट मंडल ने कुक्षी मोहनखेड़ा व भोपावर गोशालाओ में दान किया । वरघोड़ा में नगर परिषद के उपाध्यक्ष व पार्षद सम्मिलित हुवे व समाज जनो ने उनका आभार व्यक्त किया प्रभावना का लाभ संघवी रमणलाल जी आनंदीलाल जी जैन परिवार , छगनलाल जी हस्तीमल जी मारवाड़ी परिवार व नाथुलाल जी केशरीमल जी परिवार ने लाभ लिया। श्री जैन ने नगर के सभी वर्गों के लोगो को प्रभु महावीर स्वामी जी के जन्मकल्याणक दिवस पर शुभकामनाएं दी है। साधर्मिक वात्सल्य का लाभ छगनलाल जी हस्तीमल जी मारवाड़ी परिवार व नाथुलाल केशरीमल जी परिवार ने लिया । पश्चात स्नात्र पूजन व पंचकल्याणक पूजन पढ़ाया गया । रात्री में बड़े मंदिर से ढोल बाजे से समाज जन ने महात्मा गांधी मार्ग पर स्थित प्रभु महावीर स्वामी जी की आरती की गई पश्चात भक्ति का भव्य आयोजन किया गया । सभी कार्यक्रम में श्री संघ व नवयुवक , महिला ,बहु , तरुण , बालिका परिषद , विजयंत ग्रुप व कल्याण मित्र मंडल ने पूर्व रूप से सहियोग किया ।