
जोबट–प्रभु महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक गाजे बाजे के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से निकाला गया। अपने आराध्य जिनशासन देव के जन्म कल्याणक पर समाज के जन जन में अपार उत्साह और उमंग की भावनाएं हिलोरें ले रही थी महिला परिषद् की सदस्या तथा नव युवकों की टोली नाचते गाते झुमते हुएं प्रभु महावीर के प्रति अपनी श्रद्धा भक्ति को प्रदर्शित कर रहे थे । रंग बिरंगी पगड़ी को धारण किए हुए समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने शोभायात्रा को आकर्षक और गरिमा प्रदान की । शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंची जहां श्री संघ तथा महिला परिषद की सदस्यों द्वारा प्रभु को अक्षत से बधाया गया । प्रभु के पालना जी के मंदिर प्रवेश के पश्चात् देव वंदना दर्शन डूंगरवाल तथा पार्थ डूंगरवाल द्वारा करवाई गई । भगवान महावीर स्वामी जी की आरती तथा मंगल दिवा आरती की गई जिसके लाभार्थी अनील कुमार जी दलाल आदिनाथ टाइल्स व दिलीप कुमार जी अभय कुमार जी चत्तर परिवार ने प्रभु आरती का लाभ लिया ।
इस अवसर पर भगवान महावीर स्वामी के जय कारों से सम्पूर्ण मंदिर परिसर गुंजायमान रहा । महावीर जयंती के उपलक्ष में
नवकारसी और स्वामी वात्सल्य का लाभ श्री मांगीलाल जी फोजमल जी डूंगरवाल परिवार ने लिया।कार्यक्रम के अन्त में श्री संघ अध्यक्ष श्री प्रदीप डुंगरवाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाजजनों की उपस्थिति का आभार प्रकट किया गया।
इस शुभ अवसर श्री संघ की और से मोती चुर के लड्डू की प्रभावना का वितरण किया गया।