
अंबेडकर सर्किल पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
जयपुर, 14 अप्रैल (एस.डी. न्यूज़ एजेंसी)।
राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज समाज को बाबासाहेब के दिखाए संवैधानिक मार्ग पर चलने की आवश्यकता है।
सोमवार को जयपुर स्थित अंबेडकर सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री दिलावर ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें आदरपूर्वक नमन किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा,
“बाबासाहेब ने अपने संपूर्ण जीवन को दलितों, वंचितों और पिछड़े वर्गों के उत्थान एवं मानव कल्याण को समर्पित किया। उनका संविधान समावेशी विकास और समानता का मार्ग प्रशस्त करता है।”
उन्होंने आगे कहा कि,
“बाबासाहेब ने संविधान के माध्यम से सबको समान अधिकार और संरक्षण देने की व्यवस्था की। आज आवश्यकता है कि हम उनके सिद्धांतों को आत्मसात करें और सामाजिक समरसता को सशक्त बनाएं।”
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा विद्यार्थियों ने भी भाग लिया और बाबासाहेब के विचारों को अपनाने का संकल्प लिया।
Discover more from SD NEWS AGENCY
Subscribe to get the latest posts sent to your email.