
सरदारपुर, 13 अप्रैल (एस.डी. न्यूज़ एजेंसी)।
राजोद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचरूण्डी में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने के बाद पुलिस ने मात्र 24 घंटे में हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का कारण आपसी विवाद बताया गया है।
📍 घटनाक्रम की शुरुआत
दिनांक 10 अप्रैल की रात थाना राजोद पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पंचरूण्डी के जंगल में एक महिला का शव पड़ा है। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। पंचरूण्डी-रेतीखोदरा कच्चे रास्ते के पास पठार के नीचे, एक पानी से भरे गड्ढे के समीप महिला की लाश मिली। शव की स्थिति यह थी कि कमर से नीचे का हिस्सा पानी में और ऊपर का हिस्सा जमीन पर था। मृतका के सिर पर गहरी चोट के निशान थे और खून बह रहा था, जिससे मामला प्रथम दृष्टया गंभीर प्रतीत हुआ।
🕵️♀️ पहचान और प्रारंभिक जांच
महिला की पहचान ग्राम चुनियागढ़ी निवासी शांतिबाई पति रमेश रावत, उम्र 35 वर्ष, के रूप में उसके भाई रामचंद्र निनामा द्वारा की गई। पूछताछ में रामचंद्र ने बताया कि शांतिबाई अपने पति रमेश रावत के साथ धनतालाब गांव में एक बारात में गई थी और उसी के साथ वापस लौटी थी, परंतु दोनों रात भर घर नहीं लौटे।
⚖️ अपराध पंजीबद्ध और जांच प्रारंभ
रामचंद्र निनामा की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 103(1), 238 भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस अधीक्षक श्री मनोजकुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश कुमार गर्ग एवं एसडीओपी सरदारपुर श्री विश्वदीपसिंह परिहार के निर्देशन में जांच टीम का गठन किया गया।
🧩 खुलासा – पति ने ही की पत्नी की हत्या
जांच के दौरान संदेह के आधार पर मृतका के पति रमेश पिता मानसिंह रावत (उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम चुनियागढ़ी) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने कबूल किया कि बारात से जल्दी घर लौटने को लेकर रास्ते में दोनों के बीच विवाद हुआ था। गुस्से में आकर रमेश ने रास्ते में पड़ा हुआ पत्थर उठाकर पत्नी के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। हत्या छिपाने के इरादे से उसने शव को उठाकर गड्ढे में फेंक दिया और वापस बारात में लौट गया ताकि किसी को शक न हो।
👮♂️ पुलिस टीम की सक्रियता
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
इस सनसनीखेज हत्या कांड के खुलासे में थाना प्रभारी राजोद निरीक्षक हिरुसिंह रावत, उप निरीक्षक विक्रमसिंह देवड़ा, प्र.आर. 936 हकरिया गणावा, आर. 712 रितेन्द्र राजावत, आर. 1043 मोहित सेन, आर. 1010 रोहित नागर, आर. 82 वेलसिंह मेड़ा, आर. 1087 विक्रम अहिरवार तथा सैनिक राजेश बगड़ावत की सराहनीय भूमिका रही।
🖋️ रिपोर्ट: अंतिम युद्ध – गणेश मारू
Discover more from SD NEWS AGENCY
Subscribe to get the latest posts sent to your email.