
देव मेनारिया, अरबाज़ खान, राहुल देव, डेज़ी शाह जैसे कलाकारों संग करेंगी अभिनय
इंदौर, 11 अप्रैल (एस.डी. न्यूज़ एजेंसी)।
इंदौर की तेजतर्रार और दबंग महिला पुलिस अधिकारी टीआई ममता कांबले अब जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएंगी। वे बॉलीवुड फिल्म ‘बिहू अटैक’ में एक सशक्त पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रही हैं।
टीआई ममता कांबले ने बताया कि इस फिल्म में काम करना उनके लिए गर्व और खुशी की बात है। उन्होंने कहा,
“बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता देव मेनारिया मेरे पुराने परिचित हैं। उनकी पिछली वेब सीरीज़ के लिए भी ऑफर आया था, लेकिन पारिवारिक और अन्य व्यस्तताओं के चलते मैं उस वक्त शामिल नहीं हो सकी। एक दिन देव जी का कॉल आया और उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग चल रही है, क्या आप रोल करेंगी? जब उन्होंने मुझे फिल्म की कहानी सुनाई तो मुझे बहुत पसंद आई और मैंने बिना देर किए हाँ कर दी।”
पुलिस-आर्मी के शौर्य पर आधारित है फिल्म
‘बिहू अटैक’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जो भारतीय सेना और पुलिस प्रशासन की बहादुरी पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि बिहू उत्सव के दौरान पाकिस्तान से आई एक आतंकवादी टीम भारत में हमला करने की कोशिश करती है, जिसे भारतीय खुफिया एजेंसियां और पुलिस मिलकर विफल करती हैं।
फिल्म में टीआई ममता कांबले एक दबंग पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगी। उन्होंने कहा,
“इस फिल्म में मेरा रोल दमदार है और मैं भारतीय सेना पर आधारित इस फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद गर्व महसूस कर रही हूं। यह फिल्म हिंदुस्तानियों के लिए एक मजबूत सोशल मैसेज देती है।”
स्टारकास्ट और निर्माण
फिल्म ‘बिहू अटैक’ में देव मेनारिया, अरबाज़ खान, राहुल देव, डेज़ी शाह सहित कई जाने-माने कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण पीकेएस फिल्म्स के बैनर तले हो रहा है, जिसके निर्माता देव मेनारिया और प्रबीर साहा हैं।
दशहरे पर होगी रिलीज
निर्माताओं के अनुसार, यह फिल्म दशहरे के अवसर पर पूरे भारत में रिलीज की जाएगी। यह एक मनोरंजन के साथ-साथ संदेश देने वाली फिल्म होगी।
टीआई ममता कांबले ने कहा,
“देव मेनारिया हमेशा सामाजिक संदेश वाली फिल्में बनाते हैं। आगे भी मैं उनके साथ काम करने की इच्छुक हूं।”
रिपोर्ट – संजय वर्मा
Discover more from SD NEWS AGENCY
Subscribe to get the latest posts sent to your email.