लुनिया विनायक ग्रुप ऑफ कंपनी का एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 20 अप्रैल को नासिक में

100 सेकेंड में होगा बॉडी स्कैन, 85 से अधिक बीमारियों की होगी जांच

नासिक, 10 अप्रैल (एसडी न्यूज़ एजेंसी)।
लुनिया विनायक ग्रुप ऑफ कंपनी अपने पहले एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 20 अप्रैल 2025 को नासिक में करने जा रहा है। इस शिविर में 100 सेकेंड में बॉडी स्कैनिंग की अत्याधुनिक Resonance Magnetic Therapy (RMT) तकनीक के माध्यम से 85 से अधिक बीमारियों की जांच की जाएगी।

शिविर में योग, नेचुरोपैथी, म्यूजिक थेरेपी, नेट्युल फिजियोथेरेपी जैसी प्राकृतिक व गैर-औषधीय चिकित्सा पद्धतियों को विशेष रूप से शामिल किया गया है। यह शिविर नेचुरोपैथी विशेषज्ञ डॉ. अजीत बागमार के मुख्य निर्देशन में आयोजित किया जाएगा।

डॉ. बागमार ने जानकारी दी कि नेचुरोपैथी एक प्राचीन एवं प्रभावी चिकित्सा पद्धति है, जो शरीर को बिना किसी दवा के स्वाभाविक रूप से स्वस्थ करने में सक्षम है। उन्होंने बताया कि RMT तकनीक से न केवल वर्तमान रोगों का पता चलता है, बल्कि यह भविष्य में संभावित बीमारियों की पहचान भी करती है, जिससे व्यक्ति समय रहते जीवनशैली में बदलाव कर अपनी सेहत को सुरक्षित रख सकता है।

शिविर के साथ होगा शैक्षणिक सेमिनार
इस शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ नेचुरोपैथी एजुकेशनल सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें इस पद्धति को सीखने के इच्छुक लोग भाग ले सकते हैं। शिविर में भागीदारी पूर्व-पंजीयन के आधार पर ही दी जाएगी, जिसकी अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है।

श्री लुनिया स्वयं ने इस पद्धति से पाया है पूर्ण स्वास्थ्य
कंपनी के निदेशक श्री विशाल जैन ने बताया कि लुनिया विनायक ग्रुप के चेयरपर्सन श्री विनायक अशोक लुनिया स्वयं भी इस पद्धति से लाभान्वित हो चुके हैं। वर्ष 2023 में ब्रेन स्ट्रोक, हृदयघात एवं लकवे जैसी गंभीर स्थितियों से गुजरने के बाद, उन्होंने एलोपैथिक उपचार को छोड़कर प्राकृतिक चिकित्सा को अपनाया और योग, नेचुरोपैथी, संगीत चिकित्सा एवं मेडिटेशन के माध्यम से पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।

आज श्री लुनिया इस पद्धति को आमजन की जीवनशैली का हिस्सा बनाने के लिए प्रयासरत हैं और लाखों लोगों के जीवन में स्वास्थ्य एवं खुशहाली लाने के उद्देश्य से यह अभियान चला रहे हैं।

अगले महीने मध्यप्रदेश के 25 शहरों में शिविर
श्री जैन ने बताया कि अगले महीने से मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में 25 दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण एवं जीवनशैली परिवर्तन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इनमें RMT तकनीक से स्वास्थ्य परीक्षण कर लोगों को उनके वर्तमान स्वास्थ्य की जानकारी के साथ-साथ निकट भविष्य में संभावित स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में सचेत किया जाएगा।

विशेष अतिथि के रूप में होंगे श्री लुनिया
नासिक में आयोजित शिविर में विशेष अतिथि के रूप में कंपनी के चेयरपर्सन श्री विनायक अशोक लुनिया स्वयं उपस्थित रहेंगे।


Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading