
लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने उद्योग मंत्री शकुंतला रावत से मुलाकात कर रीको की जमीन पर नगर निगम कोटा दक्षिण वार्ड नं. 10 औद्योगिक क्षेत्र में स्थित ओम एनक्लेव की खराब सड़क निर्माण की मांग की।
विधायक ने बताया कि नगर निगम कोटा दक्षिण वार्ड नं. 10 औद्योगिक क्षेत्र में स्थित ओम एनक्लेव की सड़क काफी खराब स्थिति में है। सडक पर जगह -जगह पर बडे-बडे गड्ढे हो रहे है। बरसात के दिनों में इन गड्ढों में पानी भर जाता है। जिससे यहां आने-जाने वालों को काफी दिक्कत होती है एवं दुर्घटना घटने का भी अंदेशा बना रहता है। औद्योगिक क्षेत्र में आने से इसका निर्माण कार्य नही हो पा रहा है। जिस पर मंत्री जी ने विधायक को इसका निर्माण करवाने का आश्वासन दिया।